28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
अपराध/ आरोप / क्राईमपुलिस प्रशासनबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशसाइबर सुरक्षा/ साइबर क्राइम

बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ किया गया “नाइट कांबिंग ऑपरेशन”, पुलिस टीमों द्वारा 29 स्थाई वारंट, 102 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही थाना क्षेत्रों के 174 गुंडे , 85 निगरानी बदमाश, 31 जिलाबदर बदमाश, 18 जेल रिहाई वाले आरोपियों की चैकिंग की

Spread the love

बुरहानपुर – पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा जिलों में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने के साथ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 15/16.06.2024 को मध्य रात्रि में संपूर्ण प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसके अंतर्गत स्थायी वारंटियों, गिरफ्‌तारी वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी बदमाशों तथा अन्य अपराधियों जिनकी गिरफ्तारी वांछित है, को पकड़ने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) अनुराग एवं उप
पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन अतुल सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ की कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर, निंबोला में दिनांक 15-16/06/24 की मध्यरात्रि में एक साथ “नाइट कांबिंग ऑपरेशन” चलाया गया।

कांबिंग ऑपरेशन रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 5.30 बजे तक चला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन हेतु हर थाने में 05-05 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली, गुंडे-बदमाशों, जिलाबदर, जेल रिहाई वाले आरोपियों की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई।

06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही के दौरान कोतवाली ने 04, शिकारपुरा ने 05, लालबाग ने 08, गणपति नाका 02, नेपानगर ने 02, खकनार ने 06, शाहपुर ने 02 इस तरह कुल 29 स्थाई वारंट तथा गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 10, शिकारपुरा ने 16, लालबाग ने 15, गणपति नाका 09, नेपानगर ने 02, खकनार ने 36, शाहपुर ने 10, निंबोला ने 04 इस तरह कुल 102 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।


चैकिंग की कार्यवाही के दौरान 85 निगरानी बदमाशो एवं 174 गुण्डों की चैकिंग की गई। नाईट कांबिंग ऑपरेशन में 31 जिलाबदर बदमाश के घर जाकर चेकिंग की गई। 18 जेल रिहाई वाले आरोपियों की चैकिंग की गई । थाना खकनार पुलिस द्वारा 5000 रुपए के एक इनामी बदमाश बहादुर पिता ओंकार सिकलीगर निवासी पाचौरी को अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा शहर व देहात क्षेत्र के गली मोहल्लों में घूमकर गुण्डों एवं बदमाशों एवं जिलाबदर आरोपियों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की यह कार्यवाही की गई है।

Related posts

खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने लोकसभा में रखी मांग,बुरहानपुर जिले में इथेनॉल उत्पादन उद्योग हो स्थापित

Public Look 24 Team

पावरलिफ्टिंग में कर्मचारियों ने किया बुरहानपुर जिले का नाम रौशन 

Public Look 24 Team

भाजपा पार्षद दल की बैठक जिला कार्यालय पर हुई आयोजित डाकवाडी वार्ड से पार्षद श्री मराठे को बनाया पार्षद दल का नेता, मनोज लधवे ने कहा कि हितग्राहियों से लगातार संपर्क बनाएं रखे

Public Look 24 Team