24.4 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशशैक्षणिकसंगठन/ समिति/ संघसम्मान/ पुरस्कारसोशल सर्विसेस

बुरहानपुर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

Spread the love
  आज गंगा दशहरा गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ बुरहानपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे प्रदेश की स्कूलों में ली जारही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बुरहानपुर जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया

गायत्री परिवार के मेघराज महाजन ने बताया जिले के 8 हजार विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी थी जिसमे कक्षा 5 वी से 12 वी में जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के माता पिता और प्राचार्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मनोज तिवारी ओर नारायण पाटिल ने बताया भारतीय ज्ञान परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिचय कराकर ज्ञान कला कौशल नैतिक शिक्षा योग स्वास्थ्य महापुरुषों की जीवनी एवं सामान्य ज्ञान को पढ़कर जीवन मे आत्मसाथ करने के उद्देश्य से लिया जाता है


गंगा दशहरा गायत्री जयंती ओर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर वंसत मोंडे ने गुरु गंगा गायत्री पर ऋषिचिन्तन प्रकट किए ।
पुरस्कार वितरण गायत्री परिवार के वसंत मोंडे सुंदरलाल चौधरी पवन बंका नारायण पाटिल पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ मेघराज महाजन प्रशांत त्रिवेदी दिनेश सुगंधि अरुण महाजन विजय पेशवानी जय चौधरी इनके द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

Related posts

बुरहानपुर जिले के खकनार के युवक ने ऑल इंडिया वेस्टर्न शरीर सौष्ठव में जमाई धाक,चार राज्यों से आए पहलवानों के बीच 90 वेट में पाया पांचवां मुकाम

Public Look 24 Team

मारपीट करने वाले आरोपीयों को न्यायालय ने दी 3 – 3 साल की सजा व जुर्माना

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में शीत लहर को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने दिये शाला समय में परिवर्तन के आदेश,

Public Look 24 Team