27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक संगठन/ समिति/ संघ स्पेशल/ विशेष

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर द्वारा बाल यौन शोषण पर कार्यशाला सम्पन्न l


बुरहानपुर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से प्राप्त निर्देशानुसार बच्चों को यौन शोषण एवं अन्य संबंधित विधि विषयों पर जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिमाह स्कूलों, काॅलेजों एवं अन्य योग्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जाना है। इसी परिपेक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं सचिव/जिला न्यायाधीश इन्दु कान्त तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 29.06.2024 को जिला न्यायाधीश श्रीमान सूर्य प्रकाश शर्मा, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार यदु के आतिथ्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणिक, वरिष्ठ पैरालीगल वोलेनटियर महेन्द्र जैन, फोजिया सोडावाला व स्कूल प्राचार्य साधना शाह, समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम की शुरूआत स्लम एरिये में स्थित आदर्श विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर के सभागृह में नुक्कड नाटक/स्ट्रीट प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि यौन शोषण जैसे अपराधों को आपकी सजगता व सर्तकता से ही ऐसे मामलों पर रोक लग सकती है। इस बात को सभी को ध्यान रखना होगा कि आप आने वाले समय में हमारे देश का भविष्य हो, आपने सारगर्भित उद्बोधन में कानून से संबंधित बारिक से बारिक जानकारी से उपस्थित छात्र व छात्राओं को अवगत कराया।

शर्मा ने कहा कि जब भी कोई ऐसी घटना किसी भी बालक या बालिका के साथ हो जो आपको उचित ना लगे उसका प्रतिकार करो और जीवन में जो चीज आपको अच्छी लगे उसको स्वीकार करो। यही जीवन में आपको आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अजय कुमार यदु ने कहा कि जिस उम्र के पड़ाव पर वर्तमान में आप जी रहे हैं। वहां पर संभल कर चलना व रहना ही अतिउत्तम है। यदु ने बाल यौन शोषण के प्रति सजग करने एवं उन्हें सर्तक रह कर जागरूक बनने का संदेश प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कैलाश चैहान ने किया एवं आभार स्कूल प्राचार्य साधना शाह ने माना।

Related posts

खंड़वा हरदा के बीच मोबाईल चोर गिरोह सक्रिय ,छनेरा खिरकिया स्टेशन बना रैकी हब

Public Look 24 Team

सहेली को ब्‍लैकमेल कर,आत्‍महत्‍या के लिए उत्‍प्रेरित करने वाली आरोपिया की जमानत निरस्‍त कर,भेजा जेल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में सेंट टेरेसा स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों की जान जोखिम में डालकर कर रहे मनमानी , शासन के आदेश के विरुद्ध 15 वर्ष से कम आयु की छात्रा को लगा दिया कोविड- 19 का टीका

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!