29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रतियोगिता/ कॉम्पिटिशन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक स्पेशल/ विशेष

बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश, जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई 2024 को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में होगा दो चरणों में , कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ‘‘बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश‘‘ पोस्टर का किया विमोचन

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई 2024 को आयोजित की जाना है। इस अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ‘‘बूझो जानो, फिर देखो अपना प्रदेश‘‘ पोस्टर का विमोचन किया।


पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं से 12 वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की जायेगी। इस हेतु 8 जुलाई, 2024 तक विद्यालयों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किया जाना है। जानकारी अनुसार अब तक 108 विद्यालयों के द्वारा ऑनलाईन पंजीयन किये जा चुके है।


जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई 2024 को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में दो चरणों में होगा। जिसमें प्रथम चरण प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लिखित परीक्षा के रूप में तथा द्वितीय चरण परिणाम के आधार प्रथम 6 शालाओ के मध्य मल्टीमीडिया क्विज राउण्ड के रूप में आयोजित होगा।
विजेता टीम की तीन शालाओ को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा दो रात एवं तीन दिन तथा उपविजेता टीम की तीन शालाओं को एक रात एवं दो दिन के लिए मध्यप्रदेश के किसी भी पर्यटन स्थल के भ्रमण हेतु निःशुल्क पास उपलब्ध कराये जायेगे।


पोस्टर विमोचन अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोष सिंह सोलंकी, नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र महाजन, क्विज मास्टर श्री संजय गुप्ता एवं वरिष्ठ लिपिक श्रीमती राजकुमारी ठाकुर मौजूद रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में पर्यटन बोर्ड द्वारा महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण–

Public Look 24 Team

प्रदेश मे कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की वेतन विसंगती को दूर करे मामा- शिंदे

Public Look 24 Team

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनाओं को मिले स्वीकृति पत्र

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!