27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

बुरहानपुर जिले में अब संक्रामक बीमारियों की निगरानी निजी स्वास्थ्य संस्थानों से भी होगी, कलेक्टर कार्यालय मे दिया प्राइवेट चिकित्सको एवं लैब संचालको का एक दिवसीय प्रशिक्षण .

प्रशिक्षण के साथ ही संक्रामक बीमारियों की होगी ऑन लाइन एंट्री.

बुरहानपुर – कलेक्टर कार्यालय के ई -दक्ष केंद्र मे लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग बुरहानपुर द्वारा जिले के निजी अस्पताल के चिकित्सको ,लेब टेक्निशियन फार्मासिस्ट एवं संस्था के प्रभारियों को एकिकृत रोग निगरानी कार्यक्रम IDSP के अंतर्गत निजी हॉस्पिटल ,लैब या क्लिनिक मे आने वाले संक्रामक बीमारियों से ग्रसित मरिजो की एंड्राइड मोबाइल से ओन लाइन एंट्री करवाने का प्रशिक्षण दिया गया।

जिला महामारी विशेषज्ञ रविन्द्र सिंह राजपूत ने बताया की अभी तक प्राइवेट हैल्थ सेक्टर से मैन्युअल और सप्ताहिक रिपोर्ट ही मिल पा रही थी,लेकिन अब दैनिक आधार पर रीयल टाइम ,जिओ लोकेशन और मरीज की विस्तार वाली जानकारी सहित ऑन लाइन रिपोर्ट प्राप्त होगी।जिससे महामारी पहचानने एवं कन्ट्रोल मे आसानी होगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश सिसोदिया ने बताया प्रथम चरण मे 15 निजी संस्थानों के 30 से अधिक प्रतिभागियो को प्रशिक्षण दिया गया,इन सभी को मौसम आधारित एवं 33 लिस्टेड सभी संक्रामक बीमारियों की रिपोर्ट की जाना अनिवार्य होगा।

रिपोर्ट न करने वाली अ संस्था पर म.प्र. उपचर्या तथा रूजोपचार् सम्बन्धी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन ) अधियम ,1973 के गठित टीम द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी(महामारी नियंत्रण) डॉक्टर सुनिल कुमार ने मलेरिया और डेंगू बीमारी के सर्वंलेन्स् रिपोटिंग और रोकथाम की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण मे आल इज बेल अस्पताल ,एप्पल अस्पताल ,मेट्रो अस्पताल ,चिरंजीवी अस्पताल समर्पण अस्पताल,सन्मति अस्पताल,देवशीष अस्पताल ,कृष्णा अस्पताल ,किरण पैथिलोजी ,जीवन सेवा पैथोलॉजी आदि की डॉक्टर ,फार्मासिस्ट और रिपोटिंग पर्सन आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर अनिल बर्वे,योगेश जाधव,निखिल श्रीवास्तव,डॉक्टर रोमेड,रविन्द्रसिंह आदि ने प्रशिक्षण दिया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत चेकपोस्टों पर वाहनों की जा रही है सघन जांच

Public Look 24 Team

रोटरी क्लब बुरहानपुर ने आदर्श कॉलोनी में सकोरों एवम बर्ड फीडर का वितरण किया

Public Look 24 Team

MPElection_2023 -मतदान सामाग्री लेकर मतदान दलों की केंद्रों की ओर हुई रवानगी।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!