29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
अपराध/ आरोप / क्राईम पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ किया गया “नाइट कांबिंग ऑपरेशन”

राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थानों की पुलिस एक साथ उतरी मैदान में रात 10 बजे से सुबह 04.00 बजे तक चले “नाईट कांबिंग ऑपरेशन” में पुलिस टीमों द्वारा 15 स्थाई वारंट, 42 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। साथ ही थानाक्षेत्रों के 104 गुंडे , 65 निगरानी बदमाश, 30 जिलाबदर बदमाशो की चैकिंग की

बुरहानपुर -पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा जिलों में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने के साथ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमित रूप से ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ किये जाने के निर्देश दिये गये है। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उपपुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 30.07.24 की रात्रि में ‘‘नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन’’ की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में अपराधियों/वारंटीयों की धरपकड़ एवं सघन चैकिंग के उद्देश्य से जिले के आठों थाना क्षेत्रों कोतवाली, शिकारपुरा, लालबाग, गणपतिनाका, नेपानगर, खकनार, शाहपुर, निंबोला में दिनांक 30/07/24 की रात्रि में एक साथ “नाइट कांबिंग ऑपरेशन” चलाया गया।

कांबिंग ऑपरेशन रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह 04.00 बजे तक चला। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कांबिंग ऑपरेशन हेतु हर थाने में 03-03 टीमें बनाई गई थी। कांबिंग गश्त में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली, गुंडे-बदमाशों, जिलाबदर बदमाशो की सघन चैकिंग की गई। सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों के साथ कॉम्बिंग गश्त की गई। 06 घंटे चली कॉम्बिंग गश्त की

कार्यवाही के दौरान कोतवाली ने 02, शिकारपुरा ने 01, लालबाग ने 03, गणपति नाका 03, नेपानगर ने 03, खकनार ने 01, शाहपुर ने 01, निंबोला ने 01 इस तरह कुल 15 स्थाई वारंट तथा गिरफ्तारी वारंट तामिली में कोतवाली ने 04, शिकारपुरा ने 10, लालबाग ने 06, गणपतिनाका ने 04, खकनार ने 12, शाहपुर ने 06 इस तरह कुल 42 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। चैकिंग की कार्यवाही के दौरान 65 निगरानी बदमाशो एवं 104 गुण्डों की चैकिंग की गई। नाईट कांबिंग ऑपरेशन में 30 जिलाबदर बदमाशो के घर जाकर चेकिंग की गई

। पुलिस टीमों द्वारा थानाक्षेत्र के गुंडे, बदमाशों एवं जिलाबदर आरोपियों की उनके घरों पर जाकर चेकिंग की गई साथ ही गुण्डों एवं बदमाशों द्वारा वर्तमान समय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक गुण्डा, बदमाश को यह चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन की कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी।

Related posts

एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ का नया फ़रमान, विधान सभा 2023 के भावी विधायकों के पर कतरे

Public Look 24 Team

ईवीएम हटाओ संविधान बचाओ अभियान के अंतर्गत हुआ धरना प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर ईवीएम का पुतला फूंका।

Public Look 24 Team

54 हजार रुपये के लगभग 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले आरोपी को परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!