27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन सम्मान/ पुरस्कार

श्री संत शिरोमणी सेनाजी महाराज की पुण्यतिथि पर किया छात्र-छात्राओं का सम्मान, प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न भेंट दिए-श्री सकलपंच अहिर नाभिक समाज व श्री संत शिरोमणी सेना महाराज सेवा समिति ने आयोजित किया समारोह


बुरहानपुर। शहर के प्रतापपुरा स्थित सकलपंच नागर वाड़ी में श्री संत शिरोमणी सेनाजी महाराज की पुण्यतिथि महोत्सव और छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें श्री सकलपंच अहिर नाभिक समाज और श्री संत शिरोमणी सेना महाराज सेवा समिति की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न भेंट दिए गए। समाज के विद्यार्थियों को यह सम्मान मुख्य अतिथि महापौर माधुरी अतुल पटेल, निगमाध्यक्ष अनिता अमर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, शिक्षाविद् आनंद प्रकाश चौकसे, युवा नेता अमित मिश्रा, गजेंद्र पाटिल, समाज अध्यक्ष संतोष वारुड़े के हाथों दिया गया।


समाज मीडिया प्रभारी संजय वारुड़े ने बताया- कार्यक्रम की शुरुआत संजय वाघ ने स्वागत उद्बोधन से की। समारोह में 12वीं के छह और 10वीं के चार छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस बीच समाज की चार विजेता महिलाओं को चेयर रेस, बलून रेस, बकेट रेस सहित अन्य स्पर्धा के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता ने किया। मुख्य अतिथि महापौर माधुरी अतुल पटेल ने कहा- संत सेनाजी महाराज बड़े भक्त थे। उनकी निस्वार्थ भक्ति और व्यवसाय के प्रति समर्पण अदभूत रहा है। यहीं निस्वार्थ भाव आज भी समाज के प्रत्येक व्यक्ति में देखा जा सकता है। व्यवसाय के प्रति आज भी सभी समर्पित है। कार्यक्रम को निगमाध्यक्ष अनिता अमर यादव, युवा नेता अमित मिश्रा ने भी संबोधित किया। शिक्षाविद् आनंद प्रकाश चौकसे ने कहा- समाज के प्रत्येक बच्चों को पढ़ाओ-लिखाओ, उंची स्कूल में शिक्षा देने का प्रयास करें। बच्चों को अच्छे संस्कार दों। अपने अस्पताल की सुविधाओं का लाभ लों। कोई आर्थिक रूप से कमजोर हो, पढऩे में रूचि रखता हो, ऐसे बच्चों की पढ़ाइ का खर्च मैं उठाऊंगा। जिसके घर दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं, उन घरों में मैं भोजन पहुंचाऊंगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समारोह अध्यक्ष मनोज वारुड़े, उपाध्यक्ष प्रशांत सोनवणे, सचिव विनोद वाघेले, कोषाध्यक्ष अरुण वारुड़े, सह कोषाध्यक्ष गिरीश वाघ, प्रहलाद वारुड़े, संतोष नायदे, जगदीश वारुड़े, विक्रम वारुड़े, रामा चौधरी, रोशन ठाकरे, दिलीप वारुड़े, प्रवीण वारुड़ेे सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा।
सरकारी योजनाओं का लाभ लें समाजजन
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा- केंद्र और राज्य सरकार की दर्जनों योजनाएं संचालित है। जिसका समाज का हर युवा लाभ ले सकता हैं। जैसे वर्तमान की विश्वकर्मा योजना। जिसमें पुरुष सेलून तो महिलाएं ब्यूटी पार्लर के लिए लोन ले सकती हैं। आयुष्मान योजना में गंभीर बीमारियों का उपचार करा सकते हैं। जहां भी समस्या आती है, मैं हमेशा आपके लिए तत्पर रहूंगा।
शिवाजी महाराज के प्रति शिवा काशिद का बड़ा समर्पण रहा
युवा नेता गजेंद्र पाटिल ने कहा- नाभिक समाज के भवन में यह कार्यक्रम होना चाहिए। इस समाज के शिवा काशिद जी का छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति बड़ा समर्पण रहा है। उनके इस समर्पण भाव को भूलाया नहीं जा सकता। समाज छोटा हो सकता है, लेकिन विचार और समर्पण बड़े है।

Related posts

नगर निगम बुरहानपुर की टीम द्वारा मंडी क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया ने सिंधी बस्ती स्थित दरगाह नजीर मियां परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11 लाख रुपए की स्वीकृति दी

Public Look 24 Team

आरबीएसके टीम द्वारा किया गया छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!