29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
इन्दौर संभाग त्यौहार धर्म/आस्था मध्यप्रदेश समाज संगठन स्पेशल/ विशेष

भावसार विजन इंडिया इंदौर द्वारा इको फ्रेंडली गणेश बनाने की कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन

इन्दौर -मानसून की भारी बारिश के बीच और बिजली कटौती होने के बाद भी
भावसार विजन इंडिया इंदौर द्वारा इको फ्रेंडली गणेश जी बनाने की कार्यशाला का सफल आयोजन श्रीमान गुंजन सगरे जी के निवास स्थान पर किया गया।
जिसमें युवा कलाकार कार्तिक भावसार सुपुत्र डॉ मनोज भावसार द्वारा गणेश जी के इको फ्रेंडली प्रतिमा बनाने की विधि और गणेशोत्सव डेकोरेशन कार्य योजना पर बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया।


भावसार विज़न इंडिया इंदौर की अध्यक्ष श्रीमती संगीता खार्वे ने बताया कि
इस कार्यशाला में लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया और गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण किया। और सभी बच्चों ने यह दर्शाया कि वह सभी मिलकर इस पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इको फ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण करके उसे अपने घर में स्थापित करना चाहते हैं। उक्त कार्यशाला एक बहुत ही व्यवस्थित रूप से कारगर सिद्ध हुई ।


जिसमें भावसार विजन इंडिया इंदौर की प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती रीता सागरे उपाध्यक्ष श्रीमती जयश्री भरोटे प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती रीना भावसार पूर्व अध्यक्ष श्रीमान डॉक्टर मनोज भावसार, श्री मति डा.सपना भावसार , श्री राजेश खार्वे ,श्री मुकुंद बरडे , श्रीमति संध्या बरडे फाउंडर सेक्रेटरी श्री सुनील भावसार बछोड़ और पूर्व गवर्नर गुंजन सागरे द्वारा विशेष योगदान दिया गया। वर्ष 2025 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री संजय भारोटे ने बच्चों के लिए इस कार्य व उनके प्रयासों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया ।

बुलेटिन एडिटर अनिल पांडव जी ने बच्चों के लिए प्राकृतिक मिट्टी की व्यवस्था की और सभी ने इस कार्य योजना का भरपूर आनंद लिया। यह कार्यशाला आने वाले समय में बच्चों को प्रकृति से जोड़ने में अहम कदम के रूप में जानी जाएगी । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रीना पांडव द्वारा किया गया। उक्त जानकारी भावसार विजन इंडिया की सचिव ज्योति भावसार ने दी।

Related posts

पत्रकारों को मिलेगी स्वास्थ्य बीमा एवं दुर्घटना बीमा की सुविधाऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर तक करें

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में आये गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर में जिला जेल के निर्माण की रखी मांग

Public Look 24 Team

अर्चना चिटनिस ने ग्राम बोरगांवखुर्द में किया 37 लाख की लागत के अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!