27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को जन आंदोलन बनायें, सभी को जोड़े एवं सहयोग ले -प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ,पैचवर्क तत्काल शुरू करें, युद्ध स्तर पर कार्य करें, गंभीरता एवं सक्रियता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायें

बुरहानपुर- कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गंभीरता के साथ कार्यो को पूर्ण करें। नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग चिन्हित सड़कों का पैचवर्क तत्काल शुरू करें एवं यह सुनिश्चित करें कि, यह कार्य 10 दिवस में पूर्ण हो जाये। यह निर्देश जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने समीक्षा बैठक में दिये।

विदित है कि जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पधारे प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सर्किट हाउस में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति, जर्जर भवनों की स्थिति, स्वास्थ्य स्थिति, खाद्यान्न वितरण एवं पात्रता पर्ची इत्यादि अन्य बिन्दुओं पर गंभीरता व्यक्त करते हुए अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार जर्जर भवनों को हटाने की कार्यवाही नगर निगम समय रहते करें, कोई भी जनहानि ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। सड़कों की स्थिति में सुधार किया जाये। सभी योजनायें जमीनी स्तर पर क्रियान्वित रहें। जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये कि, किसी भी आकस्मिक दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार रहें। जिससे समय रहते ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सकें

पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये गये कि जिले में कानून व्यवस्था चौक-चौबंद रहें। जुआ, सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जायें। यातायात नियंत्रण के लिए व्यापक व्यवस्था रहें, ताकि आमजन को समस्या का सामना ना करना पडे़े। समीक्षा बैठक में राजस्व प्रकरणों के समय सीमा में निपटारण करने के निर्देश भी दिये गये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देशित किया कि, छात्रावासों में सभी बुनियादी सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा जाये। सभी विकास कार्य समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाये। इसमें सभी को जोडे़ तथा जन-सहयोग लेवे। उन्होंने हिदायत दी कि, सभी अधिकारी युद्ध स्तर पर समन्वयता के साथ कार्य करें। शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी की जाये। बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती सृष्टि देशमुख सहित संबंधित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिलावट, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू दादू एवं जनप्रतिनिधिगणों द्वारा सर्किट हाउस परिसर में पारिजात के पौधे लगाये गये।

Related posts

बुरहानपुर जिले में कपास की फैक्ट्री में आग लगने से हुआ करोडों रूपये का नुकसान

Public Look 24 Team

मातोश्री रमाई आम्बेडकर जी की 87 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली

Public Look 24 Team

आज मुख्यमंत्री मोहन यादव बुरहानपुर जिले में दौरे पर – धुलकोट में सभा व बुरहानपुर में करेंगे रोड शो , कमल तिराहे पर होगी सभा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!