29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन

भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा के तत्वधान में वर्षावास समापन, राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन होंगे शामिल

बुरहानपुर – बुरहानपुर जिले के नेपानगर में भारतीय बौद्ध महासभा की जिला शाखा के तत्वधान में वर्षावास समापन समारोह का आयोजन नगर के श्रद्धाबुद्ध विहार प्रांगण में होने जा रहा है। जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने द्वारा बताया गया की आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर अश्विनी पूर्णिमा तक चलने वाले वर्षावास का समापन दिनांक 17 अक्टूबर को होने जा रहा है इस कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय ट्रस्टी चेयरमैन आयुष्मान डॉ. चंद्रबोधी पाटील मुख्य अतिथि के रूप में पहली बार बुरहानपुर जिले के नेपानगर में पधार रहे हैं।

वही विशेष अतिथी भारती विनोद पाटील अध्यक्ष न.पा. नेपानगर, मान शंकरराव डेंगरेजी ट्रस्टी राष्ट्रीय महासचिव, अतिथीगण – मा. इजि. धम्मरत्न सोमकुवर ट्रस्टी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मा. बी.टी. गजभीय, राष्ट्रीय संगठक मा. अशोक कुमार अतय्या, राष्ट्रीय संघठक मा. सी.एल. बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष, मा. चिंतामन पगारे प्रदेश महासचिव, मा. सुरेश वानखेडे, प्रदेश मिडिया प्रभारी, मा. महेशराव मावले, प्रदेश सचिव,

मा. मुकुंद सन्यास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मा. सतीश दामोदरे, जिलाध्यक्ष अजाक्स बुरहानपुर मा. अजय मिश्रा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मा. अमित मेश्राम सर प्रदेश संगठक समता सैनिक दल, मा. मनोज भाई ससाने, तथागत ग्रुप संस्थापक शामिल रहेंगे वही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहेंगे।

इस दौरान पंचशील ध्वज का ध्वजारोहण के पश्चात डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण बुद्ध पूजा और अतिथियों के स्वागत सत्कार के बाद भोजनदान कार्यक्रम शाम 4बजे तक चलेगा जिला अध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी बुरहानपुर नगर कार्यकारिणी , नेपानगर कार्यकारिणी सहित सभी ग्राम की शाखाओं के पदाधिकारियों ने सभी समाज जनों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में विप्र नारी संस्था का हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न , हल्दी कुमकुम में पौधें बांटे, गेम्स भी खेले

Public Look 24 Team

अचानक कलेक्टर साहब पंहुचे आरटीओ कार्यालय…. नहीं दिखाई दिए जिम्मेदार….आरटीओ के विरूद्ध होगी अनुशासनात्मक…. कार्यवाहीअनुपस्थित का कटेगा वेतन

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में पहली बार निजी स्कूल संचालकों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 51 संचालकों पर एफआईआर दर्ज, देखिये पुलिस ने कितने लोगों को किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!