24.7 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Oct 22, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

संघ के स्वयंसेवकों ने कदमताल से दिखाया अनुशासन..आरएसएस का पथ संचलन, संघ के 99 वर्ष पूरे, 100वें वर्ष में हर गांव में शाखा पहुंचाना लक्ष्य- मुख्य वक्ता अभिषेक हिरवे

बुरहानपुर- रविवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा गुरू गोविन्द उप नगर में पथ-संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन की शुरुआत उप नगर की छे बस्ती शाखा मैदान परिसर से हुई। इसके स्वयंसेवकों का छे बस्तीयो का एकत्रीकरण झुले लाल बस्ती (सिंधी बस्ती) प्रातः 9:30 बजे हुआ|

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यअतिथि नगर संघचालक डाक्टर राजेन्द्र सिंघाल व नगर प्रचारक अभिषेक हिरवे, उपनगर कार्यवाह प्रविण झुंझारकर ने शस्त्र पूजन किया। पथ संचलन का नगर बस्तीयो में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम उद्घोष से वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

शस्त्र पूजन किया पश्यात अमृत वचन,एकल गीत नगर प्रचारक अभिषेक हिरवे द्वारा बौद्धिक दिया गया जिसमें बताया गया कि संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश: कर रहा है संघ की स्थापना 1925 में हुई थी आज के दिन संघ अपने कार्य के सौ वर्ष में पदार्पण कर रहा है। हिंदू समाज के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि हमारी संस्कृति हमारे संस्कार समाज की आगे की पीढ़ी में जाने चाहिए हमारे महापुरुषों ने बड़े संघर्ष किए है जिसकी वजह से आज हमारी ताक़त दुनिया देख रही है उनके योगदान को याद करना इसलिए जरूरी है कि इन लोगों ने देश, समाज और संस्कृति के हित में काम किया है। संघ के 99 वर्ष पूरे हुए 100 वर्ष में हर गांव में शाखा पहुचना लक्ष्य है|

आरएसएस का शताब्दी वर्ष शुरू : इस वर्ष से ही आरएसएस का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है। इसमें पंच परिवर्तन अभियान संघ ने शुरू किया है। इस अभियान के पांच बिंदुओं में सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण प्रबंधन, स्वदेशी जीवनशैली, पांचवां नागरिक अनुशासन।

संघ के स्वयंसेवक समाज के प्रत्येक क्षेत्र में देश के कोने कोने में विपत्ति में सभी लोगों की मदद करते हैं। इस कार्य को स्वयंसेवक बिना किसी दबाव के स्वयं प्रेरणा से करते हैं। देश में किसी भी प्रकार की विपत्ति आई हो सेवा करने में स्वयंसेवक सबसे आगे खड़ा रहा।

सनातन हिंदू संस्कृति विश्व कल्याण की बात करती है-

यदि दुनिया में और समाज में शांति स्थापित करनी है तो उसके लिए सज्जन लोगों का शक्ति संपन्न होना अति आवश्यक है। सनातन हिंदू संस्कृति ही सर्वे भवन्तु सुखिन: की कामना मन में लेकर विश्व कल्याण की बात करती है।

अपने संबोधन हिरवे ने कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद समेत अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिय। साथ ही शस्त्र पूजन का महत्व भी बताया।

उप नगर पथ-संचलन में छे बस्तीयों 350 से ज्यादा स्वयं सेवक संचलन में भाग लेने पहुँचे अलग-अलग स्थानों मार्ग पर कदम से कदम मिलाकर एकता, अनुशासन और सकारात्मकता का परिचय दिया। कहीं रहवासियों ने स्वयंसेवकों का रंगोली बनाकर स्वागत किया तो कहीं पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।

Related posts

भाजपा के कार्यक्रमों में सिर्फ कार्यकर्ता ही नहीं, डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक जैसे बुद्धिजियों को भी बुलाएं, युवाओं को जोड़े-आगामी 21 जून से 6 जुलाई तक के निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर राजस्थान भवन में हुई भाजपा की जिला बैठक

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष से की भेंट,शिक्षा एवं शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग, यूजीसी विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट, रिफ्रेशर ओरियंटेशन कोर्स की छूट एवं करियर एडवांसमेंट योजना में विकल्प हेतु समय वृद्धि संबंधी समस्याओं का समाधान शीघ्र

Public Look 24 Team

दुर्लभ कश्यप गैंग के 02 अपराधियों को उम्रकैद की सजा
(जघन्य एवं सनसनी खेज प्रकरण में हुआ आज अहम फैसला)

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!