29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

नगर पालिक निगम की लोक अदालत में राजस्व शाखा,सम्पतिकर शाखा के प्रकरण सुलझाकर कुल 35 लाख 01हजार 325 रूपये की राशि वसूल की गई।

बुरहानपुर – नगर निगम बुरहानपुर द्वारा शनिवार को सेवासदन लॉ कॉलेज के हॉल में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई। जिस में राजस्व शाखा के 23 प्रकरण सुलझाकर 10 लाख 22 हजार 856 तथा संपत्तिकर शाखा के 546 प्रकरण सुलझाकर रुपये 17 लाख 78 हजार 469 इस प्रकार कुल 35 लाख 01हजार 325 की राशि वसूल की गई। बड़ी संख्या में बकाया करदाता देर शाम तक अदालत में पहुंच कर अपने बकाया करों की राशि का भुगतान कर ब्याज की राशि में छुट का लाभ प्राप्त कर बकाया करो का भुगतान करते रहे। लोक अदालत में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव द्वारा कर दाताओं से भी मुलाकात की ओर लोक अदालत का निरीक्षण किया गया। नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने नेशनल लोक अदालत का निरीक्षण कर सभी टेक्स मोर्हरिर को समझाईस देते हुए कहा कि जिन करदाताओ ने टेक्स बकाया नहीं भरता है उनके लिये शाम तक शिविर आयोजित किया गया है। निगमायुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के विकास में आपकी अपनी भागीदारी है। विकास का आधार आपके द्वारा टेक्स अदायेगी की राशि भी है। इसलिए निश्चित समय में निर्धारित किये गए कर की राशि जमा करके अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। नगर निगम सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया ने आगन्तुक करदाताओ को समझाईश और ब्याज की छुट का लाभ बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। परिणाम स्वरुप निगम के राजस्व में संतोषजनक वसूली संभव हो सकी। इस लोक अदालत में 48 वार्डो के 48 टेबल लगाये गए थे जिसमे प्रत्येक वार्ड के नागरिको को सुविधा प्राप्त हुई और प्रत्येक टेक्स मोहरीर को नियुक्त किया गया था जिससे नागरिको को प्रयाप्त सुविधा मिली।

लोक अदालत में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव श्री अमर यादव, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वैभव देशमुख, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योती सुनारिया,कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा,संपत्तिकर अधिकारी शशिकांत पवित्रे, संजय केतकर, धीरेंद्र सिंह एवं निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

CBSE बोर्ड परीक्षा 2024: जानिएं 10वीं-12वीं के प्रवेश पत्र इ की दिन होंगे जारी ?

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में वर्ष 2021 के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को निंबोला पुलिस ने किया गिरफ्तार। नावरा चौकी पुलिस ने भी एक स्थाई वारंट किया तामील।

Public Look 24 Team

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित हुए रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम, अर्चना चिटनिस हुई शामिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!