29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

आम आदमी पार्टी द्वारा पाँच सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बुरहानपुर- आम आदमी पार्टी के द्वारा पाँच सूत्री मांगों को लेकर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन शहर मे प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1033 हितग्राहीयो को आवास योजना की राशि अभी तक प्रदान नहीं की गई जिससे हितग्रहीयो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उनकी राशि उनके खाते मे जल्द जल्द वितरण की जाए जल आवर्धन योजना के नाम पर शहर मे जगह जगह गड्ढे खोदे गए जिनकी न कोई मरम्मत की गई न ही कोई कार्यो पर ध्यान दिया जा रहा है जिससे शहर वासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं अभी तक उसे पूर्ववत नहीं किये जाने से शहर मे हो रही आवगमण की कठिनाइयों को दूर किये जाने एवं रोड का पैचवर्क किया जाए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत पिछले दो महिने पुर्व जो निकाह और विवाह हुए थे उनकी राशि अभी तक उपलब्ध नहीं की गई जिससे हितग्रहीयो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनकी राशि उनके खाते मे जल्द से जल्द भुगतान किया जाए पेंशन विधवा पेंशन निशक्तिकरण पेंशन जो महिने की दो या तीन तारिख को आ जाती वह पेंशन आज दिनांक तक नही आई जिससे बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनकी तत्काल इस माह की पेंशन वितरण किया जाए शहर के अंदर संजीवनी वार्ड बनाया जा रहा हैं उसका कार्य अभी तक अधूरा पडा है जिसको जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए पांच सूत्री मांगों को लेकर जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की गई है यदि शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी बुरहानपुर उग्र आंदोलन करेगी इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ इकबाल अब्बासी जिला अध्यक्ष रियाज फारूक खोखर शांतनु पाटीदार वंसत राव पाटिल अब्दुल वसीम शेख शकील कुरेशी अब्दुल गनी शादाब परवेज मोहम्मद आरिफ शेख नफीस सिद्दीक अख्तर डॉ लारेब एजाज युसुफ भाई शकील भाई अरबाज शेख आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

बुरहानपुर की मेक्रो विज़न एकेडमी के छात्र ईशान सिंहा ने 652 अंक प्राप्त कर रचा इतिहास।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शिक्षक संवर्ग एवं अध्यापक संवर्ग की 12, 24 30 एवं 35 वर्षीय क्रमोन्नति के संबंध में डीईओ को दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने 1-1 वर्ष के कारावास व जुर्माने से किया दण्डित।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!