29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम नागरिक सुविधाएं पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में पुष्पक बस स्टैंड पर नगर निगम एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, मैकेनिकों सामान एवं पेटियां की जब्त

बुरहानपुर। पुष्पक बस स्टैंड क्षेत्र में नगर निगम और यातायात विभाग की टीम यहां अस्थायी रूप से जमे अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंची तो कार्रवाई होती देख यहां से कईं मैकेनिक अपना सामान उठाकर ले गए जबकि कुछ का सामान, पेटियां जब्त की गई। दुकानदारों को सख्ती से चेतावनी दी कि अगली बार अतिक्रमण किया तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुष्पक बस स्टैंड क्षेत्र में बसों का आवागमन होने के अलावा काफी संख्या में छोटे बड़े वाहन भी गुजरते हैं, लेकिन यहां अधिकांश ऑटो पार्ट्स आदि की दुकानों के सामने मैकेनिक काम करते नजर आते हैं। सामान भी फैला रहता है। वाहन भी बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं जिसके कारण कईं जाम की स्थिति बनती है। गुरूवार दोपहर यातायात सूबेदार हेमंत पाटीदार और नगर निगम अफसरों की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदारों, मैकेनिकों का हिदायत दी। 
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई ।खास बात यह है कि पहले भी नगर निगम द्वारा कईं बार यहां पहुंचकर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद फिर से यहां पहले जैसी स्थिति कुछ दिनों बाद ही नजर आती है। हालांकि इस बार अफसरों ने सख्ती भी दिखाई है और कुछ का सामान, पेटियां भी जब्त की है।

Related posts

इंदौर में मेट्रो तो अय गी पण ट्रैफिक को टोटो(इंदौर लिटफेस्ट में बोली भोली बेन)

Public Look 24 Team

कलेक्टर ने बुरहानपुर शहरी क्षेत्र का किया भ्रमण
व्यवस्थित रूप से मरम्मत कार्यो में तेजी लायें-कलेक्टर सुश्री मित्तल
जल निकासी व्यवस्था, नालियों की साफ-सफाई, खाद्यान्न वितरण, चैम्बर निर्माण सहित दिये अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश
अनुपस्थित मिलने पर कन्सलटेंट को कारण बताओं नोटिस जारी

Public Look 24 Team

नियुक्ति से लेकर 29 सालों के सेवाकाल के दौरान इस शिक्षक ने कभी ट्रांसफर नहीं लिया और ना लिया प्रमोशन, सेवानिवृति पर विदाई समारोह के साथ हुआ सम्मान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!