29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा किया गया कावड़ यात्रा के कावड़ियों का भव्य स्वागत

अखिल भारत हिन्दू महासभा के तत्वावधान में सूर्य पुत्री माँ ताप्ती के पावन तट पर ब्रह्मपुर जिले के हजारों कांवड़ियों का अभिनंदन एवम स्वागत किया गया।यह कावड़ यात्रा ओंकारेश्वर से ब्रह्मपुर में विगत 24 वर्षों से लगातार निकाली जा रही हमारे केवल एक आव्हान पर सैकड़ो लोगों ने गणपति नाके पर हजारों की संख्या मे उपस्थित होकर कावड़ियों का भव्य स्वागत किया


अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा किया गया। कावड़ यात्रा का सिंधीपुरा गेट से शहर में प्रवेश हुवा जगह जगह कावड़ियों का सनातनियो द्वारा पुष्प वर्षा एवम जलपान कराकर स्वागत किया गया । कांवड़ यात्रा सिटी कोतवाली, फव्वारा चौक, बाई साहब की हवेली से पांडुमल चौराहा होते हुवे कमल टाकीज तिराहे पर पहुंचे ।

उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री दिनेश जी सुगंधी, श्री इंद्रजीत जी सोनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ,ॐ आजाद प्रदेश प्रवक्ता, आनंद मेहता जिला अध्यक्ष शैलेश निम्भोरे जिला प्रवक्ता आनंद विश्वकर्मा जिला संगठन मंत्री पूर्व पुलिस अधिकारी जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंग,प्रवीण भावसार जिला कार्यालय मंत्री नीलेश जैसवाल नगर संगठन मंत्री मुकेश डालमिया नगर प्रचार मंत्री एवम अन्य सेकड़ो कार्यकताओ की उपस्थित में। सभी सनातनियो ने करतल ध्वनि के साथ”” हर हर महादेव”” हर हर बम बम हर हर बम के जय कारो के साथ कावड़िये अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुवे हिन्दू महासभा जिला इकाई द्वारा एक आव्हान पर कमल तिराहे तक आप सभी आज एक साथ आये आप सभी का ह्र्दयपूर्वक आभार एवम जिला पुलिसः प्रशासन का भी हिन्दू महासभा ह्र्दयपूर्वक आभार व्यक्त करता है जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कावड़ यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया उन सभी का हम ह्रदय पूर्वक आभार एवम अभिनंदन करते है!


आज ब्रह्मपुर जिले का इतिहास बदला है पहली बार गणपति नाके से लेकर कमल तिराहे तक फूलो की बारिश पुष्प वर्षा की गई है आने वाले वर्ष भी सभी सामजिक संस्थाओ और सभी पार्टीयो के मंच भी लेगेंगे आपकी सेवा मे आज आप सभी कावड़िए कोई महाकाल (उज्जैन ) और ओंकारेश्वर से पैदल आएं आप के पैरो के छाले देखकर आपके साहस को हाथ जोड़कर दण्डवत प्रणाम करते हैआप सभी का एक बार पुन: आभार प्रकट करते हुवे जब तक आप जैसे लोंग धर्म के लिए आगे आते रहेंगे हमारा धर्म और मजबूत होंगा.

Related posts

भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में विधायक अर्चना चिटनिस ने किया जनसंपर्क

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के 34 और हज यात्रियों के मामले में हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने जारी किया आदेश

Public Look 24 Team

जिले में होगा ’’पर्यटन क्विज प्रतियोगिता-2024’’ का आयोजन, प्रतिभागी, टीम/विद्यालयों का पंजीयन कार्य 14 जून से 8 जुलाई तक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!