22.5 C
Madhya Pradesh
Monday, Sep 16, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला भाजपा मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले में 266.37 करोड़ की 6 सिंचाई परियोजनाओं को मिली स्वीकृति, किसानों के लिये वरदान साबित होंगी परियोजना

बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील और नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू के प्रयास से जिले में 266.37 करोड़ की सात सिंचाई योजनाओ की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। उपरोक्त जानकारी देते हुये मनोज टंडन ने बताया कि सिंचाई परियोजनाओ की डीपीआर भोपाल स्तर पर प्रशास कीय स्वीकृति हेतु लंबित थी। इन योजनाओं की स्वीकृति हेतु सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील तथा नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने भोपाल में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट से मुलाकात कर पत्र सौंपा था। इन योजनाओं के धरातल पर उतरने के बाद लगभग 11 हज़ार 500 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इन क्षेत्र के किसान भाइयों को लाभ मिलेगा। सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृत मिलने पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील व विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी व जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी का आभार व्यक्त किया है।

इन परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

झिरमिटी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये 242.58 करोड,कोलभान तालाब 8.33 करोड़,सिवल बैराज कम काजिवे 2.46 करोड़, निम्बापुर बैराज 2.90 करोड़, चाकबारा तालाब 6.57 करोड़, पलासुर बैराज 3.53 करोड़ शामिल है।

22 ग्रामो को मिलेगा लाभ

नेपानगर की झिरमिटी मध्यम सिंचाई परियोजना बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील के ग्राम झिरमिट के पास ताप्ती नदी पर प्रस्तावित है। इस परियोजना के निर्माण से बुरहानपुर जिले की तहसील खकनार के कई गॉवो को लाभ मिलेगा, योजना के निर्माण होने पर कुल 31.25 मि.घन.मी. जल का संग्रहण किया जा सकेगा। परियोजना के अंतर्गत झिरमिट बैराज मध्यम सिंचाई योजना से जल का उद्वहन कर भूमिगत पाईप लाईन से उच्च दबाव पर एक हेक्टयर तक जल प्रदाय कर दबाव युक्त पध्दति (होज) सिंचाई से खकनार तहसील के लगभग 22 ग्रामों मे सिंचाई की जा सकेगी।

Related posts

वोट डालने चलो रे साथी…….

Public Look 24 Team

आरपीआई- आंबेडकर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कल 23 जुलाई को भोपाल में

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में दिव्यांगजनो को 3 मोट्रेट ट्राई साइकिल, 10 ट्राई साइकिल, 10 बैसाख, 4 सुगम केन, 2 स्मार्ट फोन, 3 हैंड स्टिक, 4 व्हील चेयर सहित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण किये वितरित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!