28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
धर्म/आस्थाबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशसंगठन/ समिति/ संघ

अर्चना चिटनिस की पहल, जीरो वेस्ट इवेंट बना सामूहिक विवाह समारोह

Spread the love


बुरहानपुर। बुरहानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की प्रेरणा से पहली बार सामूहिक विवाह समारोह एक विजन बन गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पहली बार प्लॉस्टिक का उपयोग नहीं हुआ तो विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की पहल पर सामूहिक विवाह समारोह ‘‘जीरो वेस्ट इवेंट‘‘ बन गया। जिससे कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता और साफ-सफाई स्पष्ट दिखाई दे रही थी। यहां आएं वर-वधु एवं उनके परिजनों ने श्रीमती चिटनिस के प्रयासों और नवाचार को मूर्तरूप दिया। मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना के तहत 403 जोड़ों का विवाह और निकाह संपन्न हुआ।

इसमें रेणुका कृषि उपज मंडी प्रांगण में 119 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे। इसी प्रकार खंडवा मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित निकाह समारोह में 284 जोड़ों का निकाह पढ़ाया गया। रेणुका कृषि उपज मंडी का आयोजन शत-प्रतिशत जीरो वेस्ट एवं न्यूनतम प्लॉस्टिक का उपयोग के साथ संपन्न हुआ।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमनें आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन में सहभागिता निभाने की दृष्टि से जीरो वेस्ट आयोजन के संकल्प लिया था जो काफी हद तक सफल रहा। उन्होंने कहा कि पंजीयन के समय ही आवेदकों से अनुरोध किया गया था कि वे भी अपनी जिम्मेदारी स्वरूप जीरो प्लॉस्टिक की वस्तुओं का उपयोग करें। मिनिमम या जीरो प्लास्टिक वेस्ट को प्रतिबद्धता के साथ लागू कर सामारोह आयोजित हुआ। इस हेतु सभी वर-वधु और परिजनों का मन से आभार व्यक्त करती हूं। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हम सभी सामूहिकता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत के विजन को साकार कर सकते है यह हमें विश्वास है।


श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शहर को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए आयोजित विवाह समारोह में जीरो वेस्ट फॉर्मूले को अपनाते हुए उसे सफल बनाने का प्रयास कर नवाचार किया गया। समारोह में न्यूनतम प्लास्टिक का उपयोग ही किया गया। साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की दृष्टि से एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने कहा कि अगर 419 विवाह जीरो वेस्ट और बिना प्लॉस्टिक के उपयोग के साथ संपन्न हो सकता है तो हम अपने व्यक्तिगत समारोह और आयोजनों को भी जीरो वेस्ट और बिना प्लॉस्टिक का उपयोग कर आसानी से कर सकते है। हमें इसके लिए नगरीय निकायों और पंचायतों के माध्यम से जन जागरण करना होगा। व्यक्तिगत समारोह और सामुदायिक समारोह में भी जीरो वेस्ट को जन जागरण कर एक उदाहरण बन सकेंगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि इसके साथ ही आगामी दिवसों में नव दंपती को धनादेश के साथ ही उपहार स्वरूप कपड़े की थैली भेंट की जाएगी ताकि जीवन पर्यन्त प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने की प्रेरणा होगी।

Related posts

ताप्ती नदी के सतियारा घाट पर नहाने गये युवक की पानी में डूबने से हुई मौत

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में मांडवा वन चौकी के प्रभारी डिप्टी 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, इंदौर की लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

Public Look 24 Team

एकल विद्यालय संच धूलकोट खिलाड़ियों का संभाग स्तर पर खेल प्रतियोगिता में चयन

Public Look 24 Team