29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
Image default
पर्यावरण/ प्रकृति बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश वर्षाऋतु समाज संगठन

सी.के.ग्रीन और सी.के.ग्रेंड के रहवासी रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए बने प्रेरक-अर्चना चिटनिस


बुरहानपुर। पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) एवं महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल बुरहानपुर नगर में जल संस्कार-2024 अभियान अंतर्गत रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग करने के लिए जागरूकता हेतु सतत् प्रयत्नशील है। इसी तारतम्य में श्रीमती चिटनिस एवं महापौर श्रीमती पटेल ने बुरहानपुर नगर की सी.के.ग्रीन. और सी.के.ग्रेंड रहवासियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बुरहानपुर नगर में रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु कॉलोनीवासी अभियान की शुरूआत करते हुए प्रेरक बन सकते है। यहां प्रत्येक घर में रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग करके एक मिशाल बन सकते है।


विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति में पंच महाभूत-जल, आकाश, अग्नि, वायु, पृथ्वी के साथ मानव व्यवहार को विशेष महत्व दिया गया है। प्रकृति का शोषण नहीं दोहन करें। हम सभी अपने आसपास जल स्त्रोतों को एकजुट होकर बचाए। अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। बारिश के पानी को रोककर अपने पुराने जल स्त्रोत को पुनर्जीवित करें तथा अपने-अपने घरों में रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग करवाए। इस वर्ष 1000 घरों की छतों पर रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग कर करीब 1 करोड़ लीटर पानी से पुनर्भरण कर सकेंगे।


विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर और भुसावल सबसे तेजी से गिरते भू-जलस्तर वाले क्षेत्र चिन्हांकित हुए है। जिससे हम लोगों की जिम्मेदारी भी उतनी ही बढ़ गई है कि हम इस गिरते भू-जलस्तर को संभाले और अपने बच्चों सहित समाज के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग कर-खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव और कॉलोनी का पानी कॉलोनी में रोककर भू-जलस्तर में वृद्धि करें। श्रीमती चिटनिस ने उपस्थितजनों से कहा कि सभी आगे आकर इस पुण्य के काम में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। किसी एक स्थल को चिन्हित कर उसके पालक बनकर केवल वृक्षारोपण न करे वरन् उसकी दो वर्ष तक देखभाल करके जिम्मेदार व उत्तरदायी होने का परिचय प्रदान करें।


बैठक में श्रीमती चिटनिस के आग्रह पर रहवासियों ने अपने-अपने घरों की छत का बरसात का जल भूमि में समाने-बचाने की पहल को अत्यंत सार्थक बताते हुए कहा कि जल संस्कार-2024 अंतर्गत शत-प्रतिशत जल रोकने और अपने आसपास की भूमि में जल गढ़ाने की पहल में सहयोगी बनेंगे। इसके लिए कॉलोनी वासियों को शासकीय स्तर से तकनीकी जानकारियां और सहयोग भी किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने सभी रहवासियों से रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग कर बरसात के पानी को जमीन में उतारने की अनुरोध किया। नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कॉलोनीवासियों से नगर निगम के माध्यम से तकनीकी जानकारी और सहयोग देने की बात कही।


बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मैं विगत 20 वर्षांे से पर्यावरण, वन संस्कार और जल संवर्धन के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत् रही हूं। मेरा स्पष्ट मत है कि इन क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता और समाज की सहभागिता के बिना सरकार कुछ नहीं कर सकती। वर्ष 2008 में रक्षाबंधन दिवस धरती माता की रक्षा का संकल्प लेकर हमने बुरहानपुर जिले में झांझर वन संस्कार अभियान शुरू किया। इसके बाद सतपुड़ा पर्वत की भोलाना, लालबाग, कुंडी भंडारा के उपरी भाग में कराए गए वृक्षारोपण पश्चात नगरीय क्षेत्र में मां रेणुका मंदिर हो या लालबाग रेलवे स्टेशन रोड, बहादरपुर रोड सहित ग्राम धामनगांव में मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर, बंभाड़ा स्थित शिव पर्वत सहित प्रतिवर्ष हरियाली और जल संवर्धन के लिए परिणामदायक सार्थक व सफल प्रयास अपने बुरहानपुर वासियों के सहयोग से ही फलीफूत हो सके है।


बैठक में शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, मुकेश शाह, नरहरी दीक्षित, पार्षद संभाजीराव सगरे, धनराज महाजन, आशीष शुक्ला, राजू शिवहरे, गौरव शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, राजकुमार वाघ, डॉ.मनोज अग्रवाल, भरत रावल, धीरज नावानी, आकाश चौधरी, गोपीचंद मनतानी, योगेश ठाकरे, बाबु भाई, अनिल बाविस्कर, योगेश सवकारे, मनीष श्रीखंडे, रमेश लांडगे, श्रीमती पिंकी श्रॉफ, श्रीमती जया सवकारे, श्रीमती आशा बाविस्कर, श्रीमती चौधरी, श्रीमती किरण ताम्रकार, करण चौकसे, त्रिलोकेन्द्र सिद्धांत, जेकी राठौर एवं प्रिंस अग्निहोत्री सहित अन्य गणमान्य नागरिक व कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Related posts

बुरहानपुर जिले की पाॅश इंदिरा काॅलोनी में रात्रि में नजर आया तेंदुआ, सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Public Look 24 Team

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश सहित संपूर्ण निमाड़ के घर-घर पहुंच रहा है अर्चना दीदी का स्नेही रक्षा सूत्र और संदेश

Public Look 24 Team

नियुक्ति से लेकर 29 सालों के सेवाकाल के दौरान इस शिक्षक ने कभी ट्रांसफर नहीं लिया और ना लिया प्रमोशन, सेवानिवृति पर विदाई समारोह के साथ हुआ सम्मान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!