27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में गणपति स्थापना पर्व की दो दिन की व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिस फोर्स तैयार, शहर में सभी प्रमुख चौराहों एवं मूर्तिकारों के यहां लगाएं गए है पुलिस के फिक्स पिकेट

बुरहानपुर-पुलिस अधीक्षक  देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस गणपति स्थापना पर्व की व्यवस्था ड्यूटी हेतु पूरी तरह तैयार है। जिले में गणपति उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। आज और कल दो दिनों में जिले के सैकड़ों पांडालों में मूर्तियों की स्थापना की जाएगी। इसी को देखते हुए पुलिस की दो दिन की व्यवस्था ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने आज दोपहर 12.00 बजे कंट्रोल रूम परिसर में फोर्स को  ब्रीफिंग कर ड्यूटी हेतु रवाना किया। यह व्यवस्था ड्यूटी आज दोपहर से शुरू होकर कल देर रात तक यानी दो दिन चलेगी। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के थाना मोबाइल वाहन एवं मोटर सायकल पार्टियां लगातार पेट्रोलिंग करेगी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही मूर्तिकारों के यहां भीड़ होने पर व्यवस्था सुचारू रहे यह सुनिश्चित करेगी। 
सभी थाना क्षेत्रों में 4-4 मोटरसाइकल पार्टियां तैनात की गई। इसके साथ ही थानों की डॉयल 100 लगातार मूवमेंट करेगी। शहर के प्रमुख चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस के फिक्स पिकेट लगाए गए है। कोतवाली थानाक्षेत्र में 13, शिकारपुरा में 12, गणपतिनाका क्षेत्र में 10, लालबाग में 08, शाहपुर थाना क्षेत्र में 13, खकनार थाना क्षेत्र में 05, नेपानगर में 05 तथा शहर में यातायात पुलिस के 09 फिक्स पिकेट लगाए गए है। इसके साथ ही 04 रिजर्व पार्टियां भी तैनात की गई 

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 बुरहानपुर जिले में द्वितीय चरण अंतर्गत जनपद पंचायत खकनार के 263 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान, 11 बजे तक 36.23 % हुआ मतदान

Public Look 24 Team

फटाका फैक्ट्री में भीषण विस्फोट से कई जाने गईराहत बचाव कार्य लगातार जारी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की खानकाह मस्जिद में एक रोज़ा हज ट्रेनिंग कैंप संपन्न

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!