28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

विधानसभा आम निर्वाचन-2023जिला नियंत्रण कक्ष में आयोजित हुआ आईटी प्रशिक्षण


बुरहानपुर- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार जिला नियंत्रण कक्ष में विधानसभा को दृष्टिगत आईटी सॉफ्टवेयर एवं एपलिकेशन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जानकारी बताया गया कि, आचार संहिता का उल्लघंन होने की सूचना, फोटो, वीडियों एवं ऑडियों आम नागरिकगण मोबाईल के माध्यम सी-विजिल एपलिकेशन के माध्यम से भेज सकेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में ही सी-विजिल एपलिकेशन का जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। सबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय में भी सी-विजिल एपलिकेशन का एक-एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। सूचना प्राप्त होते ही एफएसटी टीम सक्रिय हो जायेगी और शिकायत का निराकरण एवं कार्यवाही करेंगी।
साथ ही ऐनकोर के माध्यम से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन नॉमीनेशन, स्क्रुटनी एवं परमिशन का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, जिला प्रबंधक लोक सेवा श्री मनोज शंकपाल द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथ वाखला एवं आईटी से संबंधित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

खंडवा सांसद पाटिल कार्यकर्ताओं के साथ स्पेशल ट्रेन से जाएंगे कार्यकर्ता महाकुंभ में

Public Look 24 Team

कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी सेच्युरेशन हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team

नाबालिक बच्‍ची को प्रेम संबंध मे फंसाकर शादी के सपने दिखाकर उसके साथ कई बार किया दुष्‍कर्म, फिर मौका पाकर बेरहमी से कर दी प्रेमिका की हत्‍या,न्यायालय ने आरोपी अभिषेक जाट को दी आजीवन कारावास की सजा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!