29.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Oct 18, 2024
Public Look
धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश समाज संगठन

बुरहानपुर शहर भ्रमण के लिए छोटे रथ पर सवार होकर निकले बालाजी महाराज-

बुरहानपुर।शहर में भगवान बालाजी महाराज की रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ नवरात्रि के पहले दिन रविवार से हुआ। सुबह 12 बजे मुख वाहन गरुड़ जी को चित्रा नक्षत्र में स्तम्भ पर विराजमान किया गया। रात 8 बजे बालाजी मंदिर से भगवान का रथ नगर भ्रमण के लिए निकला। भक्तों ने बालाजी महाराज के जयघोष लगाए और रथ के साथ काफी संख्या में भक्तगण चले। 
मंदिर पुजारी चंदकान्त महाराज ने बताया सुबह 7 बजे से 11 बजे तक अभिषेक हुआ। 11 बजे से 4 बजे तक श्रीजी का श्रृंगार व निवेद आरती और महा आरती संपन्न हुई। बड़े बालाजी मंदिर संस्थान के आशीष भगत ने बताया पहले दिन भगवान रथ में हाथी पर सवार होकर निकले।भक्तों को दर्शन देने रथ पर सवार हुए भगवान के मनोहारी श्रृंगार के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। रथयात्रा में भगवान के दर्शन पाकर भक्त भाव विभोर हो गए। पूरे मार्ग में बालाजी गोविंदा के जयघोष गूंजे। जगह-जगह भक्तो द्वारा रथयात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। भक्तों ने अपने घर आंगन आए भगवान की आरती की और खुशहाली की कामना की। 
कल घोड़े वाहन पर निकलेंगे श्रीजी
आशीष भगत ने बताया सोमवार को यात्रा के दूसरे दिन श्री जी घोड़े वाहन पर सवार होकर निकलेगे। रथयात्रा मंदिर से निकलकर रविवार के समान पांडुमल चौराहा से गांधी चौक, फव्वारा चौक, शनि मंदिर से वापस पांडुमल चौराहा होते हुए मंदिर लौटेगी।

Related posts

बुरहानपुर के सैफी गोल्डन जुबली कादरिया कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक डॉक्टर शकील अहमद का बरेली यू पी में निधन*

Public Look 24 Team

30 साल बाद मिली छात्राओं ने स्कूल की पुरानी यादें की साझा, निर्धन छात्राओं के लिए बनेगी सहारा

Public Look 24 Team

ममता सरकार के संरक्षण में खुले रूप से राजनैतिक हिंसा व हत्या का खेल चल रहा है – श्री ज्ञानेश्वर पाटिल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!