20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को आयोजित होगा बनाना फेस्टिवल

जिले में बनाना फेस्टिवल-2024 का आयोजन किया जाना है। जिला प्रशासन द्वारा यह फेस्टिवल बहादरपुर रोड स्थित होटल उत्सव में 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जायेगा। बनाना फेस्टिवल में बुरहानपुर जिले के केले और उनके रेशे से निर्मित वस्तुएं, खाद्य उत्पाद एवं अन्य टेराकोटा, कपड़ा, लेदर, हर्बल उत्पाद
निर्माताओं के स्टॉल लगायें जायेंगे। स्टॉल लगाने हेतु जिला पंचायत कार्यालय मो.नं. 78040-89576 पर संपर्क किया जा सकता है।
तैयारियों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
बनाना फेस्टिवल-2024 की पूर्व तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

बैठक में बनाना फेस्टिवल हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण आयोजित करने, मार्केटिंग को बढ़ावा देने, प्रोसेसिंग सहित अन्य गतिविधियां का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमति सृष्टि देशमुख, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, उद्यानीकि उपसंचालक, एनआरएलएम परियोजना प्रबंधक श्रीमति संतमति खलको सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु अधिकारियों को कार्य-दायित्व सौंपे है। जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख नोडल अधिकारी होगी।
बनाना फेस्टिवल अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे। जिसके माध्यम से एक #एकजिलाएक_उत्पाद अंतर्गत केला फसल से अन्य उत्पाद, उसकी माकेटिंग, पैकेजिंग, प्रोसेसिंग जैसे अन्य प्रक्रियाओं से रू-ब-रू कराया जायेगा। इसके साथ ही अन्य उत्पादों को भी तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में डाईट कॉलेज सहित अन्य शालाओं में UPS के विरुद्ध में OPS के समर्थन में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

Public Look 24 Team

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के हुए तबादले, बुरहानपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक दुबे का रायसेन हुआ तबादला, देखें सूची

Public Look 24 Team

आयो बसंत ने खिली गयो मन,छय गया सब जगे पीत सुमन ।पुलकित प्रकृति करी रय,हिरदय से बसंत को अभिनंदन ।।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!