27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
ग्रीष्मकाल बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष स्वास्थ्य एवं चिकित्सा

सावधान- गर्मियों में मटमैला पानी और दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से हो सकती है बीमारियाँ, बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती है 50 से ज्यादा मरीज

बुरहानपुर- गर्मियों के दिनों में मटमैला पानी तथा दूषित खाद्य पदार्थ खाने से परहेज करना चाहिए। वर्तमान में बुरहानपुर जिले के कुछ वार्ड में मटमैला पानी पीने से कई लोग डायरिया से ग्रसित हो गए हैं जिनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है। अक्सर गर्मी में लोग दूषित खाद्य सामग्री का भी सेवन कर लेते हैं जिससे डायरिया जैसी बीमारी होने का अंदेशा बना रहता है । बुरहानपुर के बैरी मैदान ,इतवारा ,नागझिरी ,खैराती बाजार और शहर के अन्य वार्ड से उल्टी दस्त से पीड़ितो का जिला चिकित्सालय मे उपचार चल रहा है। लगभग 60 बच्चे और 15 से अधिक महिला पुरुष डायरिया से पीड़ित है।

चिकित्सकों के अनुसार मटमैला पानी और दूषित खाद्य सामग्री के सेवन हो सकता है । रेंडमली 6 स्टूल सेम्पल्स भेजें गये है इंदौर ,पानी के सेम्पल्स की PHE विभाग करेगा जाँच ,जाँच रिपोर्ट के बाद ही समझ मे आएगा डायरिया का कारण। स्वास्थ्य विभाग की 6 प्रभावित वार्ड मे टीम डोर टू डोर सर्वे करेगी और ओ आर एस ,एंटी डायरियल टेबलेट ,क्लोरीन की गोली बाँटी जा रही है।

जिला एपिडिमोलॉजिस्ट रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया डायरिया के।लिए दूधित जल और सड़ी गली खाद्य सामग्री होती है जिम्मेदार ,इन्फेक्शन का सोर्स पता कर ,नगर निगम के समन्वय से जल्द नियंत्रण मे होगा डायरिया। सीएमएचओ डॉ सिसोदिया ने बताया स्वास्थ शिक्षा और घर घर जानकारी प्रदान कर लोगो को जागरूक किया जायेगा। उनके द्वारा लोगों को गर्मियों में स्वास्थ्य का ध्यान अच्छी तरह से रखने की सलाह दी गई ।

Related posts

जानिएं बुरहानपुर जिले के बहुचर्चित प्रकरण में सिटीजन को-आपरेटिव बैंक के अनंत नगर प्रकरण घोटाले में कौन- कौन से आरोपियों को न्यायालय ने दिया कितने वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश की जनता को 10 हजार करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात, भोपाल में जेके रोड होगा छह लेन

Public Look 24 Team

शिक्षा व इल्मो अदब एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहम्मद फहीम जिला उर्दू इंचार्ज को मौलाना अबुल कलाम आजाद अवार्ड से नवाजा गया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!