20 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 19, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने के पहले बुरहानपुर हैलीपेड पर हादसा, बिजली के तार हटा रहे युवक की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

बुरहानपुर- आज जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहली बार आगमन हो रहा है और उनके आने के पहले ही एक बडा हादसा हो गया है । कृषि उपज मंडी में काम करते समय मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी ड्यूटी पर करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गयी।

समय रहते हुए घायल कर्मचारी केशव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक का नाम रूपेश विट्ठल पाटिल मृतक के परिवार में विद्युत मंडल पर लापरवाही का आरोप लगाया।
गनीमत है कि यह हादसा मुख्यमंत्री के आने के पहले हुआ यदि हेलीपेड पर हेलीकाप्टर आने के बाद होता तो बडा हादसा होता। मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर रोड पर चक्काजाम कर दिया है और मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

सुबह 10 बजे से हंगामा शुरू होने के बाद 2 घंटे बाद भी कोई निराकरण नहीं हुआ तो आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर चक्का जाम कर दिया। जिला अस्पताल रोड पर बैठकर दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया। जिंससे महाराष्ट्र के रावेर और बुरहानपुर को जोड़ने वाला रोड बंद हो गया। घटना के बाद तहसीलदार रामलाल पगारे, लालबाग और शिकारपुरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चक्का जाम की सूचना पर एसडीएम और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल भी मौके पर पहुंचे। बिजली कंपनी की तरफ से मृतक के परिवार को ठेकेदार और शासन की तरफ से मिलने वाली मुआवजा राशि देने का लिखित आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।
यह है घटनाक्रम
जानकारी अनुसार घटना रविवार शाम की है। ग्राम पातोंडा निवासी रुपेश पिता विठ्ठल पाटिल बिजली कंपनी के ठेकेदार के अंडर में कार्यरत था। टीम के साथ लाइन हटाने का काम करते समय अचानक लाइन में कारंट आने से खंबे से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों में आक्रोश था।

Related posts

बुरहानपुर के पहलवान अमीर बागवान ने इन्दौर में जीत दर्ज की

Public Look 24 Team

वैदिक विद्यापीठ विद्यालय में प्रधानाचार्य योग शिविर का किया गया आयोजन

Public Look 24 Team

नेपानगर थाने से आरोपियो को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सभी मुख्य इनामी आरोपियों सहित 63 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सभी को बस बैठाकर लाये थाने

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!