29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश महाराष्ट्र रेल्वे समस्याएँ/ समाधान

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन का भुसावल मंडल डीआरएम ने किया निरीक्षण, तीसरी और चौथी लाइन की डालने की है प्लानिंग

 
बुरहानपुर- भुसावल रेल मंडल की डीआरएम इति पांडे बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पहुंच कर यहाँ करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि यहाँ पर अंग्रेजों के जमाने से केवल दो ही लाईन डाली गयी है अब
हम तीसरी और चौथी लाइन को लेकर काम कर रहे हैं। इसकी आगे चलकर प्लानिंग है। दोपहर करीब 3 बजे डीआरएम बुरहानपुर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने स्टेशन का करीब दो घटे तक बारीकी से निरीक्षण किया। अफसरों को साफ सफाई की ताकीद की। 

यह बोलीं डीआरएम-
डीआरएम इति पांडे ने कहा- बुरहानपुर में तीसरी और चौथी लाइन के प्लान को लेकर यहां आए हैं। स्टेशन पर सौलर पैनल लगाया गया है। इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन के लिए उसका प्रावधान देखा गया। स्टेशन पर अपर क्लास वेटिंग रूम बनाया है उसे अपग्रेड कर चलाने के कैफेटेरिया का प्लान है। यहां पशुओं का आवागमन होता है इसलिए प्लांट्स लगाकर गेट को रिमूव करेंगे। इस दौरान चिंचाला क्षेत्र की महिलाओं ने भी डीआरएम से मुलाकात कर आवागमन के लिए रास्ता देने की मांग की, लेकिन डीआरएम ने कहा हम रास्ता नहीं दे सकते। नगर निगम अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर यादव ने भी डीआरएम से इसे लेकर चर्चा की।

Related posts

शासकीय स्कूल की छात्राएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर,छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई कर छोटे बच्चों के कपडे़, फ्रॉक आदि सीख रही है बनाना

Public Look 24 Team

आदिवासियों व्दारा सांकेतिक घेराव कर आंदोलन की चेतावनी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन होगा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में, फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण, परेड, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गई प्रस्तुति

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!