28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
भाजपा राजनीतिक समाचार लोकसभा चुनाव संगठन/ समिति/ संघ

भाजपा का संकल्प पत्र जारी; पार्टी ने महिलाओं, युवाओं और गरीबों से किए ये वादे; पीएम मोदी बोले- देशहित के लिए UCC जरूरी

पार्टी ने किए ये महत्वपूर्ण वादे
संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”मुद्रा लोन की योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया। वहीं, 5 लाख तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा। आयुष्मान के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी।”

वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का टारगेट का है कि बिजली से कमाई हो सके। 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना सरकार का टारगेट है। प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया कि जिन्हें कोई नहीं पूछता है उसे मोदी पूजता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी। पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचाए जाएंगे। हमारे लिए दल से बड़ा देश है। वंदे भारत ट्रेन के तीन मॉडल चलेंगे।

अब गरीबों को उनका अधिकार मिल रहा है और गरीबों को लूटने वाले जेल जा रहे हैं. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, यह मोदी की गारंटी है

पीएम मोदी ने बताईं घोषणापत्र की ख़ास बातें

बीजेपी का घोषणा पत्र

अगले पांच सालों तक मुफ्त राशन, पानी, गैस कनेक्शन, पीएम सूर्य घर योजना से ज़ीरो बिजली बिल की व्यवस्था।

आयुष्मान भारत से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, यह आगे भी मिलता रहेगा. 70 साल से ऊपर की आयु के हर बुजुर्ग को इस योजना में लाया जाएगा।

मोदी की गारंटी है जन औषधि केंद्र पर 80 फीसदी छूट के साथ दवाई मिलती रहेगी।

गरीबों को चार करोड़ पक्के मकान बनाकर दिए हैं। तीन करोड़ और पक्के मकान बनाए जाएंगे।

पेपर लीक पर बड़ा कानून बना है, उसे लागू करेंगे।

मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये का लोन मिलेगा।

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होगी।

2036 में ओलंपिक की मेज़बानी करेंगे।

दिव्यांगों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता मिलेगा।

युवाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, स्टार्टअप, स्पोर्ट्स, इन्वेस्टमेंट, हाई वैल्यू सर्विस और टूरिज्म के ज़रिए लाखों रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे।

एक करोड़ बहनें लखपति दीदी बन गई हैं, आगे तीन करोड़ को बनाएंगे।

Related posts

रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की विप्र नारियों द्वारा किया गया शीतल जल वितरण

Public Look 24 Team

खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या में खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक थिरके श्रद्धालु, सुख-समृद्धि की कामना की

Public Look 24 Team

नगरीय निकाय चुनाव 2022 बुरहानपुर में वार्ड पार्षदों के लिए भाजपा ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची, जानिएं कौन से वार्ड में कौन होगा उम्मीदवार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!