28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
जयंती/ पुण्यतिथि धर्म/आस्था बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ समाज संगठन

बुद्ध पूर्णिमा 2568वी त्रिगुण पवित्र पवन वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर श्रध्दा बुद्ध विहार में हुआ आयोजन।

नेपानगर – बुरहानपुर जिले के नेपानगर स्थित श्रद्धा बुद्ध विहार में बुद्ध पूर्णिमा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बौद्ध धम्म के अनुयायियों ने नगर के बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर श्रद्धाबुद्ध विहार में स्थित तथागत भगवान गौतम बुद्ध की मान वंदना की उसके पश्चात डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथागत बुद्ध के चरणों में समर्पित होकर मान वंदना की गई ।

समिति के अध्यक्ष हरीश शिंदे ने बताया की आज का उपरोक्त कार्यक्रम दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा बुरहानपुर जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) प्रदेश सचिव रविन्द्र इंगले इनकी उपस्थिति में आयोजित किया गया व कहा की भगवान तथागत बुद्ध की 2568वी त्रिगुण पवित्र पवन वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान तथागत गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था साथ ही इसी दिन उनका निधन भी हुआ और इसी पूर्णिमा को उन्हे बुद्धत्व का ज्ञान प्राप्त हुआ जिस वजह से इस पूर्णिमा को तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जन्म जयंती भी कहा जाता है।

विहार में मान वंदना के पश्चात प्रसाद रूपी भोजनदान भी किया गया कार्यकर्म के दौरान भारतीय बौद्ध महासभा के बुरहानपुर जिला अध्यक्ष रविन्द्र मसाने, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के प्रदेश सचिव रविन्द्र इंगले, भारतीय बौद्ध महासभा के नगर अध्यक्ष हरीश शिंदे, भीमा आई महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम बाई इंगले, उपाध्यक्ष पुष्पा बाई उमाले, नगर शाखा उपाध्यक्ष प्रभाकर अड़कमोल, सचिव मोहन इंगले, भीमराव वानखेड़े, रवि गाड़े, खेमचंद ठाकरे, रामराव तायडे, यादव नायके, कडू मसाने, अरुण साल्वे, रत्न साल्वे, भीमराव नरवाडे, प्रदीप नायके, रवि मोरे, हरीश नायके, राजेन्द्र मसाने पत्रकार, करण इंगले पत्रकार, पुरुषोत्तम वानखेड़े, जय साल्वे, योगेश साल्वे, योगेश अटकड़े, योगेश इंगले, प्रमोद पगारे, कमल बाई वानखेड़े, आशा वानखेड़े, सुनंदा ठाकरे, ज्योत्सना शंखपाल, पुष्पा बाई नायके, इंदु बाई मसाने, चंद्रकला मसाने, कविता बाई तायडे, लीलाबाई ढीवरे, लीला बाई बाविस्कर, मनीषा मोरे, मीरा तायड़े, शारदा साल्वे, गीता बाई साल्वे, वन्दना इंगले, निर्मला अड़कमोल, सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Related posts

रोजगार/स्वरोजगार दिवस का हुआ आयोजन, शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को किये स्वीकृति पत्र वितरित

Public Look 24 Team

आदिम जाति कल्याण विभाग बुरहानपुर में शासकीय राशि गबन प्रकरण में पांचवे आरोपी ग्राम भातखेड़ा के प्राचार्य को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुई अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!