25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम बुरहानपुर जिला भोपाल मध्यप्रदेश

बुरहानपुर नगर पालिक निगम ने इंदिरा कॉलोनी सहित अन्य वार्डों में हटाया अवैध अतिक्रमण  

बुरहानपुर –बुधवार को नगर निगम की द्वारा आज शहर के अलग अलग वार्डो में वार्ड न 09 शाह बाज़ार हरीरपुरा कन्या स्कुल के पास व इंदिरा कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण को निगम की टीम ने हटाया। नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में निगम टीम द्वारा  अवैध अतिक्रमण हटाया गया नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने बताया नगर निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोजर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को जमीदोंज किया गया , जिस व्यक्ती द्वारा अतिक्रमण किया गया था उन्हे कही बार नोटीस भी दिया गया परंतु फिर भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं  हटाया गया था, नगर निगम की टीम द्वारा मोके पर जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया  गया |नगर  निगम के कार्यपालन यंत्री प्रेमकुमार शाहु ने जानकारी देते हुए बताया की इंदिरा कॉलोनी स्थित 03मकानों पर पर भी कार्यवाही कर अतिक्रमण तोडा गया, अवैध अतिक्रमण रोड पर घर बना लिया सीएम हेल्पलाइन शिकायत को लेकर सूचना प्राप्त हुई थी जिसको हमने संज्ञान मे लेते हुए निगम द्वार कही बार नोटीस भी दिया गया था यह मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 धारा का उनके द्वारा उल्लंघन किया गया था  जिसको आज नगर निगम एंव पुलिस प्रशासन कि संयुक्त टीम ने संयुक्त कारवाई कर उसे हटाया | 


करवाई में नगर निगम कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहु ,सहायक यंत्री अशोक पाटील ,सहायक यंत्री गोपाल महाजन, अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी , अनुज तारे ,राजपति यादव, कुलभूषण खन्ना ,नगर निगम अतिक्रमन दस्ता एंव  पुलिस की टीम उपस्थित थी |

Related posts

बुरहानपुर जिले में कुंडी भंडारा क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा आरोपी फरार, जानिएं कैसे दो होटल पार्टनर ने मिलकर भोले-भाले मजदूर को शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट , पहचान छिपाने के लिए खुद के दस्तावेज जेब में रखकर लाश को जला दिया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर की लाल बाग पुलिस ने शराब कारोबारी के दफ़्तर से नकदी लूटने वाले 3000 रुपए के ईनामी चौथे आरोपी को बिहार के कैमूर से हिरासत में लेकर किया गिरफ्तार।

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में 16 जून से 15 अगस्त 2022 तक मत्स्याखेट पूर्णतः प्रतिबंधित
                                     

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!