27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
पुलिस प्रशासन बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश सम्मान/ पुरस्कार

बुरहानपुर पुलिस ने किया जिले का नाम रौशन धार में आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स में एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रॉन्ज इस तरह कुल 05 पदक किए अपने नामपुलिस अधीक्षक ने विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान

बुरहानपुर -पुलिस की स्पोर्ट्स टीम ने खेल जगत में जिले का गौरव बढ़ाया है। धार में दिनांक 23 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित 60वें पश्चिमी जोन इंटर डिस्ट्रिक्ट एंड बटालियन पुलिस गेम्स 2024 में बुरहानपुर पुलिस के खिलाड़ियों ने 05 पदक जीतकर शानदार उपलब्धि हासिल की है।

थाना शाहपुर में पदस्थ आरक्षक रविंद्र राय ने 1500 मीटर रनिंग में गोल्ड मेडल , थाना खकनार में पदस्थ आर. जितेंद्र चौहान ने 05 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर लॉन्ग रनिंग में सिल्वर मेडल , डीआरपी लाइन में पदस्थ आर. क्षमा अलासिया ने 200 मीटर रनिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतें। रनिंग टीम ने 400×4 रिले रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। रिले टीम में आर. रविंद्र राय, आर. जितेंद्र चौहान, आर. लकी पटेल, आर. विवेक शर्मा शामिल हुए। इस तरह बुरहानपुर पुलिस के खिलाड़ियों ने कुल 05 पदक अपने नाम किए। उक्त प्रतियोगिता में उज्जैन, इंदौर संभाग के सभी जिले, जीआरपी, रेडियो, फायर सर्विसेस, पीटीएस इंदौर, पीटीएस उज्जैन सहित कुल 21 यूनिट के करीबन 300 खिलाडियों ने भाग लिया था।

बुरहानपुर जिले से उक्त प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा बुरहानपुर पुलिस का नाम रोशन करने वाले मेडल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। बुरहानपुर पुलिस सभी विजेता खिलाड़ियों को उनकी इन गौरवमयी उपलब्धियों के लिए बधाई प्रेषित करती है।

Related posts

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल 19 वें दिन भी जारी, कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी समर्थन पत्र दिया

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले की प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्थाओं के संचालकों के लिये आयोजित हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

Public Look 24 Team

10वीं सदी की आदि वराह प्रतिमा मुंबई की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित की जाएगी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!