27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला बैंकिंग / सहकारिता मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

बुरहानपुर टैक्सटाइल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने विभिन्न माँगो को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटील को सौपा ज्ञापन,

बुरहानपुर टेक्सटाइल्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा खंडवा लोकसभा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील से भेंट कर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के नाम एक ज्ञापन सौप एमएसएमई एक्ट के प्रावधान में परिवर्तन करने हेतु आग्रह किया गया। ज्ञापन में निवेदन किया गया कि भारत सरकार के एमएसएमई विभाग द्वारा जो प्रावधान लागु किये गए है, जिसके तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को 15 दिन में भुगतान करना अनिवार्य है। आपसी सहमती पर अधिकतम अवधि 45 दिन तक की हो सकती है इसमे परिवर्तन किया जाए।

 यह सौपा ज्ञापन

1) भारत में जितने भी सूक्ष्म एव लघु उद्योग चल रहे है, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह प्रावधान केवल रजिस्टर्ड पर ही लागु होंगे या अनरजिस्टर्ड उद्यमी पर भी यदि अनरजिस्टर्ड पर यह नियम लागु नहीं है तो सभी का एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होना चाहिए।

2) यह प्रावधान मध्य एवं वृहद उद्योगों पर लागू नहीं है इस संबंध में हमारा निवेदन यह है कि यह सभी औद्योगिक इकाइयों पर चाहे वह सूक्ष्म लघु या मध्यम एवं उद्योग हो पर लागू होना चाहिए ताकि सभी को प्रतिस्पर्धा में समान अवसर मिले आयकर विभाग की धारा 43B में प्रावधान किया गया है, जो कि व्यापारी को यह सुविधा देता है अगर रिटर्न भरने की तिथि तक उसका भुगतान कर दे तो इस खर्च को Allow किया जाता है परंतु 43B(H) में सम्मिलित की गई नई धारा पर यह प्रावधान लागू नहीं किया गया है। अगर 43B (H) पर यह प्रावधान लागू कर दिया जाए तो व्यापारी की 31 मार्च वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पश्चात 4- 6 माह भुगतान का समय मिल जाएगा। जिससे सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी प्रतिस्पर्धा में टिक पाएगा या एमएसएमई एक्ट में परिवर्तन कर यह अवधि प्रथम वर्ष में 90 दिन द्वितीय वर्ष में 75 दिन तृतीय वर्ष में 45 दिन लागू करने का प्रावधान किया जाए ।आपसे निवेदन है कि उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर इसे लागू करने की समय सीमा न्यूनतम 1 वर्ष बढ़ाई जाए वर्तमान में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी  जो एमएसएमई एक्ट की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण व्यापार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। अतः इसे लागू करने की समय सीमा बढ़ाने एवं हमारे सुझाव के अनुसार नियमों में बदलाव भी करावे जिससे सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी प्रतिस्पर्धा में बना रहे। सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि उपरोक्त मांगों को पत्र के माध्यम से केंद्रीय वित्त मंत्री के संज्ञान में लाकर उचित निर्णय लेने हेतु आग्रह किया जाएगा। इस दौरान मुकेश देवड़ा, दामोदर मोदी, सुरेश लखोटिया, रविंद्र गुप्ता, आनंद सिंघानिया, राजेंद्र जालान, सुरेश सोनी, प्रदीप तोदी,  वीरेंद्र जैन, जयप्रकाश लखोटिया, सुनील मुंदरा, रामेश्वर मंत्री, राजेश जैन, अंकित तोदी आदि मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के द्वितीय चरण में पहले दिन808 लाड़ली बहनाओं के भरवायें आवेदन पत्र।

Public Look 24 Team

नेपानगर के नावरा- घाघरला वन परिक्षेत्र में अवैध वन कटाई के विरोध में माधुरी बेन के नेतृत्व में हुए आंदोलन को विधायक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने दिया समर्थन 

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शहजादा आसिफ खान के सुपुत्र निर्देशक तबरेज खान का झी टीव्ही पर मेगा सीरियल मै हूँ साथ तेरे का होगा शुभारम्भ , पूर्व में अनेको टीव्ही सीरयल एवं फिल्मों का किया है डायरेक्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!