24.7 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Oct 22, 2024
Public Look
Image default
कला एवं साहित्य कविता/कहानी/गज़ल/कथा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बुरहानपुर नगर इकाई द्वारा कौस्तुभ-धाम कॉलोनी काव्य-कुन्ज में शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर काव्य-गोष्ठी सम्पन्न

बुरहानपुर – अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बुरहानपुर नगर इकाई द्वारा कौस्तुभ-धाम कॉलोनी काव्य-कुन्ज में शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य पर काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.वीेरेन्द्र ” निर्झर ” एवं प्रमुख अतिथि वरिष्ठ कवि एवं गीतकार ठा. वीरेंद्रसिंह ” चित्रकार ” उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में ठाकुर परिवार की कुलवधु श्रीमती प्रिया गीत ठाकुर ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया । एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थना की गई ।

मंगलाचरण के रूप में कविवर चित्रकार ने चिरपरिचित अंदाज में मां सरस्वती वंदना द्वारा गोष्ठी की सफलता का आव्हान आराधना प्रार्थना प्रस्तुत की । मंचासीन वरिष्ठ एवं बुरहानपुर के समस्त कवि , लेखक , गीतकार , दोहाकार , ग़ज़लकार एवं गणमान्य नागरिकों का पुष्पगुच्छ से नगर इकाई के संयोजक श्री प्रवीण झुंझार के ” जुगनू ” द्वारा अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर परिषद् का उद्देश्य नगर में विशेष दिवस , जयंती त्यौहारों पर नगर एवं जिले की सभी तहसीलों ग्राम पंचायत के सभी लोग साहित्य से जुड़े साथ ही कवि लेखक गीतकार साहित्य प्रेमियों को एकत्रित कर काव्य पाठ , साहित्य चर्चा आदि सभी विधाओं का विकास करना व साहित्यिक वातावरण का निर्माण करना , अनेक शासकीय , निजी , स्वयं सेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर गतिविधियों का समय-समय पर आयोजन करना ।

संस्था के कार्यक्रमों को बताया गया । उक्त गोष्ठी में बुरहानपुर नगर के जिन कवियों साहित्यकारों ने भागिदारी निभाई एवं अपनी प्रतिनिधि रचनाओं से उपस्थित कवियों एवं श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गोष्ठी को सफल बनाया । सर्वश्री डॉ.वीरेन्द्र ” निर्झर ” , ठा . वीरेन्द्रसिंह ” चित्रकार ” रमेश शर्मा ” धुआंधार ” शोभालाल शर्मा , संतोष परिहार , डॉ. शिव आचार्य ” हर्बल ” श्याम ठाकुर , संदीप शर्मा ” निर्मल “अनिल मिश्रा ” क्रांति ” मनीष सरोज , श्रीमती अदिति , श्री सप्निल माधवपुरकर इस साहित्यिक पारिवारिक कार्यक्रम में श्री राकेश श्रीवास्तव ( शिक्षक ) एवं श्रीमती श्रीवास्तव , गणमान्य नागरिक परिवार सहित भी उपस्थित हुए ।

साथ ही श्रीमती सुरेखा वीरेन्द्रसिंह ठाकुर , एवं श्री हर्ष ठाकुर का पारिवारिक महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम का सफल संचालन-डॉ . शिव आचार्य ” हर्बल ” ने किया एवं आभार प्रदर्शन श्री प्रवीण ” झुंझारके ” जुगनू ” अखिल भारतीय परिषद् नगर इकाई परिषद् संयोजक ने माना ।

Related posts

बुरहानपुर जिले में हिंदू जागरण मंच का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

Public Look 24 Team

अवैध देशी कट्टो का निर्माण एवं बेचने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया 10 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

निःशुल्क स्वास्थ्य एवं योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!