29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
भाजपा भोपाल मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

मुख्यमंत्री करेंगे आज स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि-पूजन ,पुरे मध्यप्रदेश से 3500 से अधिक मीडियासाथी पहुँच रहे हैं राजधानी भोपाल में

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे स्टेट मीडिया सेंटर का मालवीय नगर भोपाल में भूमि-पूजन करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 7 सितम्बर 2023 को आयोजित पत्रकार समागम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेट मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी।स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण 66 हजार 981 वर्गफीट में किया जायेगा। भवन में भू-तल और 3 तल का निर्माण किया जायेगा। मीडिया सेंटर में एक्जीविशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टीमीडिया रूम, जिम्नेजियम, इण्डोर गेम हॉल, पत्रकारों के लिये वर्क स्पेस आदि का प्रावधान किया गया है। मीडिया सेंटर में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ ही सोलर पैनल भी लगवाये जायेंगे।

शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के सदस्यों के अलावा करीब 3500 मीडियाकर्मी भोपाल पहुँच रहे हैं। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने पहली मर्तबा पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय लेने और मीडिया सेंटर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल और आयुक्त मनीष सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related posts

बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने न देने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर उस्तरे से चोट पहुंचाने वाले आरोपी को विशेष न्यायालय (एससी/एसटी एक्ट) ने दिया 07 वर्ष का सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत, सरपंच ने पिलाई बच्चों को दवा, 25 जून तक चलेगा

Public Look 24 Team

अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में किसान को दिया नकली बीज, ढाई लाख की फसल खराब होने का पीड़ित किसान ने आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की चेतावनी दी।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!