29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023-24

बुरहानपुर जिले में अमेरिका से आकर लोकतंत्र के महापर्व पर निभाया अपना फर्ज ,100 वर्षीय मतदाता श्री जमशेद खान एवं 82 वर्षीय मतदाता श्रीमति द्रोपदाबाई ने मतदान केन्द्र पहुँचकर किया मतदान


बुरहानपुर -जब बात अपने देश की और अधिकारों की हो तब सरहदें भी अपना कर्तव्य निभाने से नहीं रोक पाती। प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के मूल निवासी अपेक्षित और उनकी पत्नी अंशुल ने अमेरिका से आकर मतदान किया। अपेक्षित और अंशुल ने नेपानगर के अपने निर्धारित मतदान केंन्द्र पर जाकर वोट डाला। नेपानगर के मूल निवासी और यहीं पले-बड़े अपेक्षित पिछले कुछ वर्षों से अमेरिका में निवास कर रहे हैं और वहीं जॉब करते हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी कर पति-पत्नी उत्साहित नजर आए।
उम्र की सीमायें भी नहीं रोक पायी मतदान करने से
मतदान एवं अपनी जिम्मेदारी निभाने का जज्बा एक जागरूक नागरिक को हमेशा आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करता है। न्यामतपुरा के 100 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्री जमशेद खान ने युवाओं को प्रेरक संदेश देते हुए, मतदान केन्द्र पहुँचकर वोट दिया। वहीं 82 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्रीमति द्रोपदाबाई ने भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना दायित्व निभाया।


युवा नवीन मतदाताओं ने किया मतदान
ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने आगे आकर मतदान में सहभागिता की। वहीं ग्राम पंचायत डोईफोडिया के अर्जुन राठौड़ एवं सनी राठौड़ ने नवीन मतदाता के रूप में अपना पहला वोट दिया। ग्राम पंचायत चकवारा के आकाश, ग्राम पंचायत देवरीमाल की खुशी पाटील एवं नेहा शाह, अलताफ अहमद आदि युवक एवं युवतियों ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी पहली भागीदारी की। उन्होंने अपना पहला वोट देते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मतदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हर मतदाता को अपना वोट अवश्य देना चाहिए। जिले में बुजुर्ग मतदाता, महिला मतदाता, पुरूष मतदाता, दिव्यांग मतदाता व नवीन मतदाताओं ने आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में रिटायर्ड शिक्षक बलिराम धुर्वे एवं साथी अंकित वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल, सी.एम. हेल्पलाइन पर शिकायत बंद करने के लिए रुपये की माँग करने एवं पंचायत सचिव से मारपीट करने के आरोप में पुलिस की कार्रवाई

Public Look 24 Team

प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने पालक संघ पर लगाया निजी स्कूल संचालको को धमकाने एवं ब्लैक मेलिंग का आरोप, जिला पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग

Public Look 24 Team

तैयारिय पूर्ण -बुरहानपुर जिले की दोनों विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से होगी प्रारंभ।नेपानगर विधानसभा की 22 राउण्ड एवं बुरहानपुर विधानसभा की 20 राउण्ड में मतगणना संपन्न होगी तैब

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!