29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023-24

निर्वाचन में कमीशनिंग कार्य अति महत्वपूर्ण है, आवश्यक सावधानियाँ बरतते हुए ध्यानपूर्वक करें

बुरहानपुर-जिले में जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत व्यापक तैयारियांँ की जा रही है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार परमानंद गोविंजीवाला ऑडिटोरियम में कमीशनिंग कार्य हेतु प्रशिक्षण आयोजित रहा।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने बताया कि ईवीएम कमीशनिग निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इससे ही मतदान निर्बाध रूप से संपन्न होते है। कमीशनिग का कार्य अति महत्वपूर्ण और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि टीम भावना से समय का अनुपालन करते हुए कार्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कमीशनिंग के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से अवगत कराया। प्रशिक्षण में बताया गया कि, ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन की बेहतर तरीके से जांच कर ली जायें। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, नेपानगर रिटर्निंग ऑफिसर श्री अजमेर सिंह गौड़, सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

ग्राम चापोरा में नेचुरोपैथी के माध्यम से इलाज पर व्याख्यान का आयोजन का आज 29 मई 2022 शाम 6 बजे

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले मे कोर्ट का बडा फैसला -सनसनीखेज एवं जघन्य हत्याकांड में चार आरोपियों को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास, जानिएं पूरी कहानी क्यो हुई हत्या?

Public Look 24 Team

पुरानी पेंशन के लिए 30 अगस्त तक अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा धरना प्रदर्शन,सांसद- विधायकों के घर-घर जाकर बजायेंगे घंटी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!