27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश संगठन/ समिति/ संघ

बुरहानपुर जिले में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का तत्काल सर्वे कर मुआवजा दिलाने की कांग्रेस ने की मांग- कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे किसान

बुरहानपुर- तीन दिनों में हुई भारी बारिश के कारण पूरे क्षेत्र में कपास मक्का, ज्वार, सोयाबीन और केला सहित अन्य सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिससे किसानों की स्थिति प्रतिमाह आने वाली आपदा के कारण खराब होती जा रही है।
यह बात जिले के किसानों ने कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर अफसरों से कही। किसानों ने कहा इसी कड़ी में केला फसल पर आए सीएमवी वायरस से भी किसानों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। पूरी लगी हुई फसल को उखाड़ना और उसे दोबारा स्थापित करना पूरी तरह से ही किसान की कमर तोड़ने का काम है। साथ ही ताप्ती नदी, मोहना नदी में जो फसल डूब चुकी है उससे भी काफी किसानों को नुकसान पहुंचा है। इसे लेकर किसानों ने कहा कि हमने अफसरों से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की तो उनका कहना है अभी पटवारियों की हड़ताल चल रही है। जल्द सर्वे कराकर कोई हल निकाला जाएगा। अगर राजस्व अमला नहीं लौटा तो किसानों को परेशानी होगी। किसानों ने मांग की कि जल्द से जल्द इन फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। मुकेश सुभाष महाजन बुनगाल जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे। 
शहर की सड़कों को दुरुस्त करने की मांग
कांग्रेस की ओर से शहर की सड़कों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा कल से गणेश उत्सव प्रारम्भ होना हैए बल्कि यहां से सभी त्योहारों का प्रारम्भ होना है, किन्तु नगर की स्थिति इतनी बद से बदतर है कि किसी भी गली से निकलना ही मुश्किल है। बड़े बड़े गड्डों के कारण पैदल निकलना मुश्किल है तो वाहनों की क्या बात करें। इन गड्डो के कारण किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हुई तो इसके लिए जवाबदेही किसकी होगी। इसी प्रकार जिले में अन्य भागों की सड़कों की स्थिति भी काफी खराब हो चुकी है। जबकि हमारे सत्ताधारी नेता कोई 4 हजार करोड़ का तो कोई एक हजार करोड़ का विकास करने का दावा करते हैं। इसके बाद भी जिले का कोई भी रोड सुरक्षित नहीं है। चाहे वह शहर से लगे मार्ग हो या गांवों से लगे रोड। कांग्रेस नेताओं ने रोड की स्थिति सुधारने की मांग की।प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान का तत्काल सर्वे कर मुआवजा दिलाने की मांग-कांग्रेस नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे किसान, किसान बोले, अफसरों ने कहा अभी है पटवारियों की हड़ताल

Related posts

मोदी सरकार काले कानून बना कर देश को गुलामी की ओर ले जा रही है- रघुवंशी

Public Look 24 Team

आयोग आपके द्वार’’’म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने बुरहानपुर में की जनसुनवाई’’16 मामले सुने गये, 11 मौके पर निराकृत-6 नये मामले भी मिले’

Public Look 24 Team

हरदा जिले में पूर्व कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिलाई सदस्यता ग्रहण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!