27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
भोपाल मध्यप्रदेश व्यक्तित्व स्पेशल/ विशेष

नेता बनने के लिए छोड़ी डिप्टी कलेक्टर की नौकरी, अब वापस मांग रही निशा बांगरे नौकरी

भोपाल। राजनीति में कदम रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे के सुर बदल गए हैं। निशा बांगरे अपनी सरकारी नौकरी वापस चाहती है। निशा बांगरे ने जनवरी में ही सामान्य प्रशासन विभाग नौकरी वापस देने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन ये आवेदन अभी तक सरकार के पास पेंडिंग है।

चुनाव लड़ने के लिए दिया था इस्तीफा
बता दें कि, निशा बांगरे ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए 23 जून, 2023 को इस्तीफा दे दिया था अ। इस इस्तीफे को स्वीकार करने के लिए उन्होंने राज्य सरकार से लड़ाई लड़ी थी। कांग्रेस ने उनके चुनाव लड़ने के सपने को तोड़ दिया है और जिस सीट से निशा चुनाव लड़ना चाहती थी उसपर किसी और को उम्मीदवार बना दिया गया था।

वादे से मुकर गई कांग्रेस
निशा बांगरे ने कहा कि, कांग्रेस ने मुझे लोकसभा टिकट देने का वादा किया था, लेकिन पार्टी अपने वादे से मुकर गई। यह पूछे जाने पर कि क्या ऑफर मिलने पर वह बीजेपी में शामिल होंगी, उन्होंने कहा, मुझे बीजेपी से कोई ऑफर नहीं मिला है। मैंने जनवरी में ही सामान्य प्रशासन विभाग को मुझे सेवा में वापस लाने के लिए लिखा था। मुझे वापस लेने का मेरा आवेदन सरकार के पास पेंडिंग है। निशा बांगरे पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के टिकट पर आमला सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। हालांकि, जब तक सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया, कांग्रेस ने इस सीट से एक और उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी।

परिवार चाहता है नौकरी पर वापस जाऊं
निशा बांगरे ने आगे कहा कि,मेरा परिवार चाहता है कि मैं सेवा में वापस आ जाऊं। मप्र सेवा नियम में इसका प्रावधान है। ऐसे भी उदाहरण हैं जहां सरकारी कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया, चुनाव लड़ा और चुनाव हारने के बाद सेवा में वापस आ गए। छतरपुर जिले के लवकुश नगर की एसडीएम रही बांगरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 23 जून, 2023 को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन जीएडी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया था।

Related posts

बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में बालिका की तलवार से हत्या करने वाले चार आरोपीगणों को न्यायालय ने दिया आजीवन श्रम कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा किया गया कावड़ यात्रा के कावड़ियों का भव्य स्वागत

Public Look 24 Team

खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने केंद्रीय रेलमंत्री और रेलवे बोर्ड सीईओ/ चेयरमेन से मुलाकात अनेक यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में मांग पत्र सौंपा।*

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!