27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
कांग्रेस मध्यप्रदेश राजनीतिक समाचार हरदा जिला

बाजनिया में सैकड़ो भाजपाई कांग्रेस में शामिलकांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल ने किया स्वागत


हरदा । ग्राम बजानिया में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित बीस नेता शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। जानकारी देते हुए कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश कलवानिया ने चौथा संसार को बताया कि इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ में ग्राम बाजनिया में पौधारोपण किया। आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और जनता मंहगाई से चौतरफा त्रस्त हो चुकी है कांग्रेस सरकार आने पर जनता की समस्त समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुए जनप्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में जन जन तक राहत मिलती । कार्यक्रम में टिमरनी कांग्रेस नेता युवराज अभिजीत शाह ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र जनता के लिए वरदान साबित होगा । उन्होंने कहा कि टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कोसों दूर है । उन्होंने कहा कि टिमरनी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कांग्रेस सरकार करेगी । आयोजित कार्यक्रम पश्चात् भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने साथियों सहित कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । इस मौके पर कांग्रेस नेता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रय चौहान महेन्द्र सिंह चौहान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आकाश यदूवंशी प्रभारी गणेश पटेल जनपद सदस्य गोपाल यदूवंशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेतागण मौजूद रहे …मुईन अख्तर खान

Related posts

लोकसभा निर्वाचन-2024-किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार करना एक जून की शाम 6:30 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित , प्रावधान का उल्लंघन करने पर दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।

Public Look 24 Team

तेंदुए की खबर से वन विभाग हुआ मुस्तैदी,एसडीओ फॉरेस्ट अजय सागर ने इंदिरा कॉलोनी में किया मौका निरीक्षण

Public Look 24 Team

सैफी गोल्डन जुबली कादरिया काॅलेज के विद्यार्थियों के “गोल्डन गैंग” ग्रुप का रियूनियन पुणे के माऊली वर्ल्ड रिसोर्ट में हुआ शानदार आयोजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!