29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
कांग्रेस मध्यप्रदेश हरदा जिला

विधायक डॉ. दोगने के विरूद्ध भ्रामक व अर्नगल जानकारी पर कांग्रेसी नेताओं ने सौंपा ज्ञापनजिला कांग्रेस हरदा द्वारा पुलिस अधिक्षक को कहा गिरफ्तार करें

विधायक डॉ. दोगने के विरूद्ध भ्रामक व अर्नगल जानकारी पर क
हरदा । जिला कांग्रेस कमेंटी हरदा एवं कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों की संख्या में पुलिस अधिक्षक कार्यालय हरदा पहँुचकर शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आनंद जाट को तत्तकाल गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन सौपा साथ ही यह चेतावनी दी यदि प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है तो कांग्रेस पार्टी धरना आंदोलन करगी।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल द्वारा पुलिस अधिक्षक को सौपे गए ज्ञापन में लेख किया गया है कि आनंद जाट पिता दीपचंद जाट, निवासी ग्राम-कडोला उबारी, तह. व जिला-हरदा द्वारा काफी लम्बे समय से अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से हरदा विधानसभा के विधायक माननीय डॉ. रामकिशोर दोगने जी के विरूध असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए टीकाटिप्पणी कर उन्हें अपमानित किया जाकर क्षेत्र की जनता में विभिन्न प्रकार से धार्मिक उन्माद व भय फैलाया जा रहा है। आनंद जाट द्वारा काफी लम्बे समय से पुलिस प्रशासन के समानांतर प्रशासन चलाने का दावा करते हुए क्षेत्र में जुआ-सट्टा चलता हुए मानकर विभिन्न थाना प्रभारियों एवं चिकित्सकों को भी अपरोक्ष रूप से धमकाया गया है, उक्त संबंध में आनंद जाट के फेसबुक पेज से समस्त प्रमाण निकाले जाकर इस ज्ञापन पत्र के साथ सलंग्न किए जा रहे है। जिसके बिन्दु निम्नानुसार है।

  1. आनंद जाट द्वारा घातक आयुद्ध से सज्जित होकर आतंक और भय फैलाने का कार्य।
  2. लोगो को दुष्प्रेरण करने का कार्य।
  3. समाज के प्रत्येक वर्ग को भडकाने का कार्य।
  4. प्रशासन के प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी को भयांकित करने का कार्य।
  5. देश, प्रदश, नगर, समाज की एकता अखण्डता को प्रभावित करने का कार्य।
  6. लोगो को अप्रत्यक्ष रूप से भयभीत कर अडीबाजी का प्रयास।
  7. स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरूध कार्य।
  8. स्वयं को अघोषित नेता/अभिनेता व सरकार से ऊपर बनाने का कार्य साथ ही लोक सेवकों को धमकी देने का कार्य।
  9. सामूहिक प्रशिक्षण देकर लोगों को सरकार के प्रति अखण्डता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का कार्य।
  10. निर्वाचनों को प्रभावित करने का कार्य।
  11. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहँुचाने का कार्य।
  12. लोक रिष्टी कारक वक्तव्य।
  13. स्त्री लज्जा व सम्मान के विरूध पोस्ट करना।
    इस प्रकार से आनंद जाट के द्वारा क्षेत्र की शांती को भंग कर माननीय विधायक महोदय जी की गरिमा को धूमिल करते हुए प्रशासन को अपने सामने पंगु साबित कर दिया है। शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आनंद जाट को तत्तकाल गिरफ्तार कर उस पर कानूनी कार्यवाही की जावे। अन्यथा क्षेत्र के समस्त लोग जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर शांतीपूर्वक आंदोलन करने हेतु बाध्य होगें। जिसकी जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
    इस दौरान बद्रीप्रसाद सांगवा, विजय सूरमा, भागीरथ पटेल, रामचरण शिन्दे, चुन्नीलाल रायखेरे, हरेराम विश्नोई, श्यामलाल बाबल, राधेश्याम सिरोही, रामदिन पटेल, नानकराम जी, महेश पटेल, अनिल दुबे एडव्होकेट, भूपेश पटेल, दिनेश यादव, राजेश पटेल गोयत, मोहन सांई, सुरेन्द्र विश्नोई, शंकर सोलंकी, गोविन्द व्यास, आहत खान, आनंद पटेल, विजय सिरोही, अमर रोचलानी, अरूण तिवारी, सिद्धांत तिवारी, रामभरोस मुंडेल, गौरीशंकर शर्मा, दुर्गादास पाटील, राकेश सूरमा, विनोद पटेल, अनिल विश्नोई, अजय राजपूत, धर्मेन्द्र चौहान, योगेश चौहान, भूपेश बाबल, कैलाश पटेल, बलदार खान, संजय अग्रवाल, शिव कापड़िया, मनोज विश्नोई, पिंकू जायसवाल, रामपाल राजपूत, भूपेन्द्र राजपूत, वीरू ठाकुर, आनंद घटेला, सूरज सिंह राजपूत, अर्जुन बाना, इकलाख खान, अनिल महेरिया, शुभम बाना, सुलेमान खान, सुमित मुकाती, भीम सिंह, लालू राजपूत सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि संजय जैन द्वारा प्रेसविज्ञप्ति जारी कर साझा की गई… मुईन अख्तर खान

Related posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर-तरुपूजन, तरुमिलन एवं तरुरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Public Look 24 Team

नकली नोट चलाने वाले 02 आरोपीगण को न्यायालय ने दी 07-07 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team

E.P.E.S. माध्यमिक शाला लोखंडिया में मनाया गया प्रवेशोत्सव

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!