27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्यवाही हेतु शासन ने जारी किये दिशा-निर्देश

मध्य प्रदेश गृह विभाग वल्लभ भवन भोपाल द्वारा धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों की रोकथाम हेतु शोर स्तर माप प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण में अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रषिक्षण में पावर पाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि, प्रषिक्षण का उद्देष्य विषिष्ट स्थान पर या षिकायतों में वर्णित रूप में ध्वनि स्तर की मॉनीटरिंग करना है। तकनीक के द्वारा उत्पन्न डेटा निर्धारित ध्वनि स्तर मानकों के साथ मूल्यांकन किया जायेगा।
प्रषिक्षण में स्थान चयन मापदण्ड, ध्वनि स्तर मीटर का चयन, मॉनीटरिंग समय, मॉनीटरिंग पैरामीटर्स, मॉनीटरिंग प्रोटोकॉल, मॉनीटरिंग रिकार्ड, मॉनीटरिंग डेटा सबमिशन, मॉनीटरिंग इन्फेरेंसेस सहित अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी देकर जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 12 करोड़ की लागत से बनेंगे 14 रोड ,खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से मिली सौगात

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में नेपानगर एवं नावरा के वनक्षेत्र में पुलिस एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया। 200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में गधे पर पर बैठकर नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय पहुँचे प्रत्याशी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!