27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश राष्ट्रीय न्यूज लोकसभा चुनाव हरदा जिला

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरदा जिले में दौराभाजपा नेताओं की तैयारियां जोरों से शुरू


हरदा। (मुईन अख्तर खान) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे किनारे अबगांवखुर्द गांव के पास सभा स्थल पर विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी डी डी उईके के लिए प्रचार करेंगे ।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय हरदा में सम्पन्न हुई। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने चौथासंसार को बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को हृदय नगरी हरदा पधार रहे हैं। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने जिला बैठक में घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण देते हुए उन्हे मोदी जी से रूबरू कराने के लिए सभा स्थल पर जाने का संकल्प लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी प्रथम बार हरदा पधार रहे हैं। स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने देते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि प्रत्येक बूथ से अधिकतम कार्यकर्ता एवं जनता मोदी जी को सुनने के लिए आये इसके लिए कार्यकर्ता प्रयास करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पूर्व विधायक संजय शाह भरत सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, टिमरनी नगर पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र भारद्वाज, हरदा विधानसभा संयोजक जगदीश सोलंकी, टिमरनी विधानसभा संयोजक उपेन्द्र गद्रे, जिला महामंत्री भागवत शाह ढोके सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के अध्यक्ष सहित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुईन अख्तर खान

Related posts

बुरहानपुर जिले मेंअवैध गौवंश तस्करी के विरुद्ध थाना गणपति नाका की प्रभावी कार्यवाही, तस्करी हेतु बाड़े में बांधकर रखे 20 गौवंश को किया जप्त

Public Look 24 Team

एमपी कांग्रेस चीफ कमलनाथ का नया फ़रमान, विधान सभा 2023 के भावी विधायकों के पर कतरे

Public Look 24 Team

शासकीय स्कूल की छात्राएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर,छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई कर छोटे बच्चों के कपडे़, फ्रॉक आदि सीख रही है बनाना

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!