29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
नगर निगम प्राकृतिक आपदा बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश वर्षाऋतु

बुरहानपुर जिले में नदी नाले सब उफान पर,ताप्ती का जलस्तर बढने के बाद जिला प्रशासन व नगर निगम हुआ सतर्क निगम आयुक्त ने किया सभी घाटो का निरिक्षण,घाटों के पास रहने वाले लोगो के किया लिए अलर्ट जारी


बुरहानपुर- सुबह ताप्ती नदी का आज अचानक ताप्ती नदी का जलस्तर बढने लगा, जिसके बाद जिला प्रशासन नगर निगम पुरी तरह मुस्तैद हो गया है. बुरहानपुर पुलिस द्वारा जिले के समीप से बहने वाली ताप्ती नदी के समस्त घाटों के पास रहने वाले लोगो के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि मुसलाधार बारिश के चलते ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने आज ताप्ती के किनारे सभी घाटो का निरिक्षण किया व घाटो के आसपास रहने वाले सभी रहवासियों को नगर निगम द्वारा बनाये गये सभी को पुनर्वास केंद्र में जाने की हिदायत दि गई है वहीं नगर निगम द्वारा ताप्ती नदी के समस्त घाटों पर निगम कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है, जिससे कोई भी ताप्ती नदी के घाटों पर ना जा सके. जलस्तर के अधिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिले में ताप्ती नदी के किनारों व घाटों पर सावधानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सतियारा घाट के वाघेश्वर मंदिर तक पहुँच नदी का जल

गौरतलब है कि बैतूल और बुरहानपुर जिले में लगातार मुसलाधार बारिशों का दौर जारी है जिससे ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नगर निगम द्वारा जन सामान्य को यह सूचना देते हुए सावधान किया गया है कि शहर में ताप्ती नदी के घाटों पर जिसमें राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट, पीपल घाट और देहात में नदी के आसपास के क्षेत्रों के लोग अधिक सतर्क रहें और नदी के घाटों पर न जाएं. ताप्ती नदी का जलस्तर बढने के चलते मौके पर पुलिस टीम व होम गार्ड की रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रखा गया है.सूर्यपुत्री मा ताप्ती नदी अभी खतरे के निशाना से 7 मीटर ऊपर से बह रही है, राजघाट सहित सभी घाटों पर ताप्ती नदी अपने पुरे उफान पर है. निरिक्षण के दौरान निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार शाहु,कार्यालय अधीक्षक संदीप तिवारी, सहायक यंत्री अशोक पाटिल,गोपाल महाजन इंजिनियर व निगम के अधिकारी कर्मचारी मोजूद थे

ताप्ती नदी के राजघाट पर सभी मंदिर हुए जलमग्न

Related posts

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा पत्रकारों को सौगातबढ़ी हुई प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार करेगी

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, नए कानून लागू होने के बाद जिले के पहले संगठित अपराध का खुलासा, आरोपियों के कब्जे से 2.5 लाख नकद, डंपर के पार्ट्स व स्क्रैप कीमती 4 लाख एवं एक मोटर सायकल कीमती 50 हजार इस तरह कुल 7 लाख की जप्ती की गई

Public Look 24 Team

बुरहानपुर कर रहा है मतदान, देखियें जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत,कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने मोहम्मदपुरा स्थित मतदान केन्द्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए दिया जागरूकता संदेश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!