27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बिजनेस न्यूज बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष

बुरहानपुर जिले का यह हेला 10 लीटर दूध पीता है रोज – काजू, बदाम, अंजीर भी है खुराक, 3.11 लाख रूपए में बिका, अब तक जीत चुका है 22 टक्कर, पहले मिल चुका है केसरी का खिताब

जिले के ग्राम बाड़ा जैनाबाद के रहने वाले एक किसान को हेले खरीदने का शौक है। उन्होंने शनिवार को एक हेला 3.11 लाख में खरीदा है जबकि आमतौर पर इसकी कीमत 60 हजार से एक लाख रूपए तक होती है, लेकिन जिस हेले को उन्होंने खरीदा है वह पहले केसरी कहलाने का खिताब जीत चुका है। हर दिन 10 लीटर दूध पीता है। उसकी खुराक काजू, बदाम, अंजीर, खल्ली आदि भी है।

बाड़ा जैनाबाद के रहने वलो शेख बाबू ने बताया यह हेला रमजान तड़वी से 3.11 लाख रूपए में खरीदा है। इसकी कीमत महाराष्ट्र जालना के एक व्यक्ति ने 5.11 लाख रूपए लगा दी थी, लेकिन सिरपुर के रहने वाले हेला मालिक का कहना था कि यह जिले की शान है। 22 टक्कर जीत चुका है इसलिए इसलिए स्थानीय व्यक्ति को ही बेचूंगा।

2 घटे नदी में छोड़ते हैं, 10 किमी दौड़ाते हैं

हेला मालिक शेख बाबू ने कहा हेलों को 2 घंटे नदी में छोड़ते हैं और 10 किमी दौड़ाते हैं। आज भी जो हेला खरीदा है उसकी दिनचर्या भी यही रहेगी। दरअसल बुरहानपुर जिले में समय समय पर विभिन्न त्योहारों और अन्य मौकों पर हेलों की टक्कर का आयोजन होता है। इसलिए कई लोग हेले इसलिए भी पालते हैं। अधिक दाम पर हेला खरीदना चर्चा का विषय बना हुआ है।10 लीटर दूध पीता है यह हेला- काजू, बदाम, अंजीर भी है खुराक, 3.11 लाख रूपए में बिका, अब तक जीत चुका है 22 टक्कर, पहले मिल चुका है केसरी का खिताब

Related posts

आचार संहिता के लगने के पूर्व कर्मचारियों के प्रत्येक संवर्ग की मांगों को करें पुरा- दिक्षित

Public Look 24 Team

आज दोपहर 12 बजे से लग जाएगी मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता, बज गया चुनावी बिगुल

Public Look 24 Team

घरेलू झगड़े को लेकर अपनी भाभी की हत्या करने वाले आरोपी देवर को हुआ आजीवन कारावास एवं जुर्माना

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!