28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
बुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशसंगठन/ समिति/ संघ

बुरहानपुर में नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला सामाजिक संस्थाओ ,गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में सिटी पुलिस कोतवाली कंट्रोल रूम में हुआ आयोजित

Spread the love

बुरहानपुर – म.प्र. गृह मंत्रालय के तहत म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश के मार्गदर्शन में 20 जून से 26 जून तक सम्पूर्ण म.प्र. में नशा मुक्त प्रदेश बनाने का अभियान चलाया जा रहा है l इसी परिपेक्ष में जिला पुलिस विभाग बुरहानपुर द्वारा जायंट्स गुप ऑफ़ बुरहानपुर एवं जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान कार्यशाला का आयोजन सामाजिक संस्थाओ ,गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में सिटी पुलिस कोतवाली कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया l


कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिटी पुलिस कोतवाली सीताराम सोलंकी ने कहा की पुलिस विभाग द्वारा ऐसे ही आयोजनों के माध्यम से नशा मुक्त अभियान के परिकल्पना को साकार किया जा सकता है तभी एक सशक्त समाज की स्थापना हो सकती है l कार्यशाला को संबोधित करते हुए टी आई अभिषेक जाधव ने कहा की समाज के हर तपके का यह दायित्व है की ऐसे पुनीत कार्यो में जहा नशा मुक्त समाज अभियान जैसी बात आती है तब सभी ने आगे आकर बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करना चाहिए l कार्यशाला को संबोधित करते हुए ट्राफिक सूबेदार नागेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा की जब तक परिवार व् समाज जाग्रत नही होगा तब तक हम नशा मुक्त समाज की स्थापना करने में अपने आपको अक्षम सा महसूस करेगे l आइये हम सभी को इसकी शुरुआत अपने घर से करना होगी l


कार्यशाला को संबोधित करते हुए जायंट्स फेडरेशन यूनिट 2 डायरेक्टर महेंद्र जैन ने कहा की समाज को स्वस्थ्य सुंदर व् सुदृढ़ बनाने के लिए हम सब का प्रयास ही नशा मुक्त जैसे अभियान को सफल बना सकता है l नशा मुक्त समाज की स्थापना हम दो ही जगह से सफल व साकार कर सकते है एक घर मन्दिर दूसरा शिक्षा मंदिर l

कार्यक्रम के अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे l इस अवसर पर जायंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी , जनजागृति अध्यक्ष सुनील सलूजा , डॉ अशोक प्रसाद गुप्ता , डॉ किरण सिंह , डॉ फौजिया सोडावाला , डॉ कल्पना पाटीदार , कैलाश अग्रवाल , मंगला दुबे , महावीर प्रसाद बांदिल , सुमेरा अली , विनय सूर्यवंशी के साथ साथ गणमान्य नागरिक व् स्टाफ उपस्थित था l कार्यक्रम का संचालन पुलिस विभाग के टी आई अभिषेक जाधव ने किया एवं उपस्थित जनों का आभार सूबेदार नागेद्र सिंह ठाकुर ने माना l

Related posts

अमरनाथ जाने वाले यात्रियों का बुरहानपुर में ही हो स्वास्थ्य परीक्षण , ताप्ती सेवा समिति ने कि मांग

Public Look 24 Team

नेपानगर में सुपर पावर इन्वेस्ट मेंट सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा निवेशकों के साथ करोडों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले डायरेक्टर पति-पत्नी आरोपियों 4 अन्य आरोपियों को न्यायालय ने दिया 16 एवं 11 अभिकर्ता आरोपियों को दिया 11 वर्ष का सश्रम कारावास, 78 निवेशकों के रूपये अपील के पश्चात वापस देने के दिये आदेश

Public Look 24 Team

बाजे-गाजे के साथ निकली सांई बाबा की पालकी यात्रा,विजय नगर स्कीम नं. ५४ में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत और आरती

Public Look 24 Team