27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
मध्यप्रदेश स्पेशल/ विशेष हरदा जिला

अवैध फटाका निर्माण पर रोक के चलते बड़ा कदमहरदा जिले के सभी पटाखा लायसेंस निरस्त


हरदा । जिले में पूर्व में पटाखा निर्माण और होलसेल विक्रय संबंधी 23 पटाखा लायसेंस क्रियाशील थे, जिसमें से शासन स्तर से राजेश अग्रवाल व सोमेश अग्रवाल के कुल 2 लायसेंस पूर्व में निरस्त किये जा चुके है। अन्य 21 लायसेंस जिले स्तर से निरस्त कर दिये गये हैं। उन्होने बताया कि अब पटाखा निर्माण या होलसेल विक्रय संबंधी कोई भी लायसेंस सक्रिय स्थिति में नहीं है।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि जो 21 लायसेंस जिला स्तर से निरस्त किये गये है, उनमें राजेश नंदलाल अग्रवाल का ग्राम बैरागढ़ में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस, सोमेश पिता नंदलाल अग्रवाल का ग्राम बैरागढ़ में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस, सोमेश नंदलाल अग्रवाल का फुटकर पटाखा विक्रय लायसेंस, सोमेश फायर वर्क्स हरदा का ग्राम बेरागढ़ में बारह मासी फुटकर पटाखा विक्रय लायसेंस, गुलाम हुसैन पिता बलदार हुसैन का ग्राम रहटाखुर्द में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस, सरफराज खान पिता बलदार खान का ग्राम रहटाखुर्द में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस, उमरदराज पिता बलदार खा का ग्राम रहटाखुर्द में आतिशबाजी निर्माण के 2 लायसेंस, प्रदीप अग्रवाल आत्मज संतोष अग्रवाल का ग्राम पीपलपानी में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस तथा प्रदीप अग्रवाल आत्मज संतोष अग्रवाल का ग्राम पीपलपानी में एलई-3 माइक्रो कार्ड की सुविधा हेतु लायसेंस निरस्त किये गये है।


कलेक्टर सिंह ने बताया कि इसके अलावा सोमश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल का ग्राम रहटाखुर्द में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस, सोमेश अग्रवाल पिता नंदलाल अग्रवाल का ग्राम रहटाखुर्द में एलई-3 माइक्रो कार्ड की सुविधा हेतु लायसेंस, प्रदीप अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल ग्राम कुंजरगांव में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस, प्रदीप अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल का ग्राम कुंजरगांव में एलई-3 माइक्रो कार्ड की सुविधा हेतु लायसेंस, राजेश पिता नंदलाल अग्रवाल का ग्राम बैरागढ़ में बारह मासी फुटकर पटाखा विक्रय लायसेंस, निजामउद्दीन आत्मज मोहम्मद मूसा का ग्राम दूधकच्छखुर्द में आतिशबाजी निर्माण लायसेंस, प्रदीप अग्रवाल पिता संतोष अग्रवाल का नगर पालिका द्वारा निर्धारित फुटकर पटाखा विक्रय लायसेंस, मोहम्मद हुसैन पिता गुलाम हुसैन का दुकान मानपुरा एवं गोदाम रहटाखुर्द में एलई 5 एवं बारहमासी पटाखा विक्रय लायसेंस, मोहसिन खान पिता सरफराज खान का दुकान मानपुरा एवं गोदाम रहटाखुर्द में एलई 5 एवं बारहमासी पटाखा विक्रय लायसेंस, नीरज टांक पिता गणेश टांक का नगर पालिका के पीछे हरदा में बारहमासी फुटकर पटाखा विक्रय लायसेंस तथा रमेश पिता लक्ष्मीनारायण हेड़ा का खिरकिया में बारहमासी फुटकर पटाखा विक्रय लायसेंस भी निरस्त किया गया है।
मुईन अख्तर खान

Related posts

बाल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर खेल खेल में दी शिक्षा

Public Look 24 Team

न्यू सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल सारोला के 3 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर किया सम्मान, नवोदय विद्यालय की टाॅप 10 की सूची में शामिल होकर विद्यार्थियों ने किया शाला का नाम रौशन

Public Look 24 Team

आचार संहिता के लगने के पूर्व कर्मचारियों के प्रत्येक संवर्ग की मांगों को करें पुरा- दिक्षित

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!