23.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश रेल्वे स्पेशल/ विशेष

खंडवा लोकसभा सांसद के प्रयासों से बुरहानपुर एवं खंडवा निवासियों को विभिन्न ट्रेनो का मिला स्टॉपेज ,बुरहानपुर में 2 तथा खंडवा में 2 कुल 04  ट्रेनों के स्टॉपेज को मिली स्वीकृति

बुरहानपुर। खंडवा लोकसभा सांसद  ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर तथा खंडवा के रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि सांसद पाटील द्वारा इन ट्रेनों के ठहराव की मांग रेल मंत्रालय के समक्ष लगातार रखी गई थी । उनके द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी से भेंट व पत्राचार कर ट्रेनों के स्टॉपेज हेतु निवेदन किया गया था।रेल मंत्रालय द्वारा इन सभी ट्रेनों के स्टॉपेज की स्वीकृति प्रदान की गई है । अब शीघ्र क्षेत्र वासियों को इन ट्रेनों की सुविधा मिलने लगेंगी और यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। ट्रेनो के स्टॉपेज की दी गई इस सौगात के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव का आभार माना।

 खंडवा स्टेशन पर 2 ट्रेनों के ठहराव की सौगात 

  खंडवा स्टेशन पर  हरिद्वार लोकमान्य तिलक एक्स्प्रेस ट्रेन संख्या 12171/72  और हुजूर साहिब नांदेड़ जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12751/52* के ठहराव को  मंजूरी मिली हैं। इससे खंडवा जिलेवासियों को नांदेड़, जम्मू, हरिद्वार की सीधी रेल सेवा का लाभ मिलेगा। 

बुरहानपुर से मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थल खजुराहो तथा गुजरात के शहरों को सीधी रेल सेवा की सौगात मिली।

बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर सप्ताह में छह दिन चलने वाली अहमदाबाद बरौनी ट्रेन संख्या 19483/84 का तथा अहमदाबाद प्रयागराज एक्स्प्रेस ट्रेन संख्या 22967/68* के ठहराव की मंजूरी मिली है।

Related posts

बुरहानपुर जिले में 9 मई को घर घर जाकर नारी सम्मान योजना के वचनबद्ध आवेदन फॉर्म भरेगी कांग्रेस – रिंकु टांक

Public Look 24 Team

अपनी ही 1 8 माह की मासूम बालिका की हत्या करने वाले पिता को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

Public Look 24 Team

पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद मा.दिग्विजय सिंह का बुरहानपुर में एक दिवसीय दौरा, मंडलम-सेक्टर की बैठक में लेगे हिस्सा

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!