29.7 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
जयंती/ पुण्यतिथि पर्यावरण/ प्रकृति बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में वीरांगना अमृता देवी विश्नोई की याद में मनाया पर्यावरण दिवस

बुरहानपुर- पर्यावरण मंच एवं भारतीय मजदूर संघ द्वारा संजय नगर स्थित समर्थ रामदास उद्यान में पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया। भारतीय मजदूर संघ वीरांगना अमृता देवी विश्नोई की याद में पर्यावरण दिवस मनाता है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनोद जंजालकर ने कहा कि मानव के समक्ष सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण की है। जीवन जीने के लिए हमें श्वास चाहिए। वृक्ष हमें प्राण वायु देता व इसके बदले में हमसे कुछ नहीं मांगता।उन्होंने बताया कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए और उसके साथ बात हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए क्योंकि इन्हीं पेड़ पौधों से हमारे जीवन की हर सांस चलती है|

पर्यावरण मंच के जिला प्रमुख विवेकानंद चापोरकर ने बताया की विभिन्न जगहों पर आंवला, नीम, बेल एवं जामुन आदि के पौधे रोपित किए गए हैं।
संघ के जिला मंत्री सतीश महाजन ने कहा है कि वृक्षों की रक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। मेरा पेड़ मेरी जिम्मेदारी व जवाबदारी के साथ सभी सदस्यों ने पौधों की सुरक्षा का भी संकल्प लिया।

Related posts

कर्नाटक में नफरत की राजनीति हार गई और प्यार की जीत हुई – रिंकु टांक

Public Look 24 Team

बंभाड़ा तालाब के फीडर चैनल निर्माण की बधाई-पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

Public Look 24 Team

म.प्र. के पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाला बच्चन बुरहानपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!