28 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
Image default
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश शैक्षणिक

पीएमश्री शासकीय माध्यमिक शाला रायगाव में बालसभा में पर्यावरण संवर्धन आधारित गतिविधियां हुई सम्पन्न

पीएमश्री पीएमश्री शासकीय माध्यमिक शाला रायगाव में बालसभा में पर्यावरण संवर्धन आधारित गतिविधि की गई माध्यमिक शाला रायगाव में बालसभा में पर्यावरण संवर्धन आधारित गतिविधि की गई और शिक्षको ने वृक्षारोपण कर वायुदूत एप्प पर अपलोड किये।

विद्यार्थियों ने अनुपयोगी प्लास्टिक बोटलो में घर लाये से पौधों को लगाकर शालाओ को हराभरा किया पीएमश्री शासकीय माध्यमिक शाला रायगाव में बालसभा हुई जिसमें विद्यार्थियों ने घर से लाये फूलो के पौधों को प्लास्टिक बोटलो में लगाकर शाला को सजाया साथ ही विद्यार्थियों ने चित्रकला में सूंदर हरीभरी शाला का चित्र बनाया।प्रधानअध्यापक मंजुला जटाले ओर कविता लांडे ने बताया बालसभा में विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संवर्धन पर अलग अलग गतिविधि कराई गई तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया।

कविता लांडे ने बताया विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ की गईं जैसे वृक्षारोपण अनुपयोगी वस्तुओं से सजावट पर्यावरण चित्रकला प्रदर्शनी बागवानी और स्वच्छता अभियान इन गतिविधियों से न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और टीमवर्क की भावना भी विकसित होती है इस दौरान मंजुला जटाले कविता लांडे सरिता अटनेरे सुनील येवले सहित विद्यार्थि उपस्थित थे।

Related posts

प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने पालक संघ पर लगाया निजी स्कूल संचालको को धमकाने एवं ब्लैक मेलिंग का आरोप, जिला पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग

Public Look 24 Team

कांग्रेस पार्टी नहीं सर्कस हो गई, मप्र की बदहाली की कहानी लिख गए दिग्विजयसिंह- मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 10 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!