27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
बुरहानपुर जिला मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव सोशल सर्विसेस

एक एक मतदान का अपना एक अलग महत्व है जिस प्रकार बूंद बूंद से तालाब भरता है उसी प्रकार एक एक मत से एक सशक्त सरकार का गठन होता है – ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन


बुरहानपुर- मुख्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशन में एवं सी ई ओ जिला पंचायत व् स्वीप नोडल अधिकारी सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में लोकसभा आम निर्वाचन मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने नेपानगर क्षेत्र के सेंट एंथोनी जेनेलिस कोंवेंट स्कूल में संबोधित करते हुए युवा शक्ति व् मतदाताओ से कहा की एक एक मतदान का अपना एक अलग महत्व है जिस प्रकार बूंद बूंद से तालाब भरता है उसी प्रकार एक एक मत से एक सशक्त सरकार का गठन होता है और इस भूमिका को पूर्ण करने में जिनको मतदान करने का अधिकार प्राप्त नही है किन्तु युवा है वह भी और जिन सभी को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है वह सभी आदरणीय मतदातागण भी शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को पूरा करने में अपने मतदान के माध्यम से एवं प्रेरित करने के माध्यम से परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है l

लोकसभा आम चुनाव मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एम्बेसेडर महेंद्र जैन ने उपस्थित मतदाताओ व देश की युवा शक्ति को भी शपथ ग्रहण करवाई की अगर आपको अधिकार है मतदान करने का तो आप मतदान अवश्य करे और साथ में दुसरो को भी मतदान के लिए प्रेरित करे l
नेपानगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के अवसर पर सेंट एंथोनी जेनेलिस कॉन्वेंट स्कूल की प्राचार्या अर्चना मेडम , समाज सेवी डॉ किरण सिंह ,एल एल लोवंशी , सुनील कुलकर्णी , महेश शिवहरे के साथ साथ बड़ी संख्या में मतदातागण एवं युवा शक्ति इस अवसर पर उपस्थित थी।

Related posts

एनआरएमयू के आव्हान पर मुंबई में आयोजित धरना मोर्चा में सम्मिलित होने के लिए बुरहानपुर मध्य रेलवे के कई कर्मचारी एवं नेतागण मुंबई पहुंचे।

Public Look 24 Team

शाहपुर के वार्ड 10 में मंगलवार को हुआ उपचुनाव 898 में से 777 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ियों का मेक्रोविजन अकादमी में होगा आवासीय प्रशिक्षण, दापोरा की खो-खो खिलाड़ी के समस्त खेल खर्च उठायेगी अकादमी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!