28.1 C
Madhya Pradesh
Thursday, Sep 11, 2025
Public Look
धर्म/आस्थाबुरहानपुर जिलामध्यप्रदेशसंगठन/ समिति/ संघ

फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों मेें हमारी बहना है,आर्ट ऑफ लिविंग सत्संग में गुरु भक्ति के साथ-साथ जीवन दर्शन पर आधारित गीतों की दी प्रस्तुति

Spread the love

बुरहानपुर। गुरूवार को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित गान, ज्ञान, ध्यान महासत्संग में फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में हमारी बहना है। ऐसे प्रासंगिक गीतों के साथ आर्ट ऑफ लिविंग सत्संग में व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भारत श्रॉफ, भारत रावल, विजय मेहता, राजरानी मेहता, राजेंद्र पवार, विजय दुबानी ने ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति के साथ-साथ जीवन दर्शन पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बहादरपुर रोड पर स्थित राजस्थानी भवन का खचाखच भरा हुआ सभागृह आध्यात्मिक वातावरण में आनंदित हो उठा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शहर की लाडली बहन पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) का आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से पारंपरिक रूप से साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। रक्षाबंधन पर्व के निमित्त आयोजित इस विशेष सत्संग में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनाली प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं गुरु भक्तों ने अपनी हाजरी लगाई।कर सलाहकार भारत श्रॉफ (सीए) में नदीया चले चले रे धारा, तुझको चलना होगा… गीत पर हजारों भक्त जनों को आनंदित कर दिया। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… विजय मेहता के द्वारा गाए हुए भजन पर सभी भक्तजन अपनी जगह पर खड़े रहकर झुमने लगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आर्ट ऑफ लिविंग परिवार और सभी शुभचिंतकों के प्रति किए गए सम्मान और अभिनंदन के लिए कृतज्ञता का भाव अभिव्यक्त किया। राखी पर्व पर उनकी स्वरचित कविता पाठ को सभी ने खूब सराहा। भावविभोर होते हुए दीदी ने कहा की आप सभी के स्नेह और सहयोग के कारण ही हर पल अपने क्षेत्र के लिए कुछ करने का जज्बा बना रहता है। इस अवसर पर साधकों को ध्यान क्रिया भी कराई गई।

Related posts

नेपानगर के घाघरला वन क्षेत्र में फॉरेस्ट की टीम पर हमला करने वाले 10-10 हज़ार रुपए के तीन ईनामी आरोपी सहित 14 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में शासकीय हाईस्कूल डोंगरगांव के नवाचार एवं CCLE के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया सम्मान।

Public Look 24 Team

सूदखोरों की ज्यादतियों से तंग आकर युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखे सभी सूदखोरों के नाम

Public Look 24 Team