27.3 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
प्रशासनिक बुरहानपुर जिला ब्रेकिंग न्यूज़ मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023-24

बुरहानपुर जिले में विधानसभा चुनाव की मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु विधानसभा बुरहानपुर के लिए 346 टेबल एवं विधानसभा नेपानगर के लिए 306 टेबल से होगी , प्रशासन की तैयारियाँ हुई पुर्ण

बुरहानपुर-विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत 17 नवम्बर, 2023 दिन शुक्रवार को मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में 16 नवम्बर, 2023 दिन गुरूवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) से मतदान दलों को सामग्री वितरण का कार्य किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु संपूर्ण तैयारियाँ की जा रही है। कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों को नियमित रूप से प्रशिक्षित किया गया है।
मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति हेतु विधानसभा बुरहानपुर के लिए 346 टेबल एवं विधानसभा नेपानगर के लिए 306 टेबल लगायी गयी है। मतदान दलों को टेबल पर ही सामग्री का वितरण किया जायेगा। दलों की बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सामग्री वितरण व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि अन्य व्यवस्थाएँ की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने कार्य में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर अपने कार्यदायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

बुरहानपुर जिले में सतियारा घाट पर आज से 3 दिवसीय भगवान बालाजी का मेले का हुआ शुभारंभ

Public Look 24 Team

“ बुरहानपुर जिले में सहकारिता के सिरमौर ठा.शिवकुमार सिंह मेमोरियल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में खेल उत्सव स्पर्धा- 2023 का भव्य शुभारम्भ “

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के बेरी मैदान की आंगनवाड़ी क्रमांक एक में निशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!